UP Crime News: नोएडा में लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 3, 2020 12:38 IST2020-05-03T12:38:24+5:302020-05-03T12:38:24+5:30

शहर के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस हाई-वे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल दोनों बदमाशों के पास से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार तथा 6,600 रुपए नगद बरामद हुए हैं।

UP Crime News: Two gang robbers arrested in Noida after encounter | UP Crime News: नोएडा में लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नोएडा में लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Highlightsनोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस हाई-वे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है।पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल दोनों बदमाशों के पास से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार तथा 6,600 रुपए नगद बरामद हुए हैं।

नोएडा। शहर के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस हाई-वे पर लूटपाट करने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने शनिवार देर रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल दोनों बदमाशों के पास से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, अवैध हथियार तथा 6,600 रुपए नगद बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों का पुलिस की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया। पकड़े जाने पर आरोपियों ने अपनी क्राइम हिस्ट्री पुलिस को बताई है। बदमाश एक्सप्रेस वे पर लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। 

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 28 अप्रैल को देर रात बदमाशों ने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस हाई-वे पर ट्रक चालकों के साथ मारपीट करके तीन मोबाइल फोन, नकदी आदि लूटा था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना दादरी पुलिस को शनिवार देर रात को सूचना मिली कि कुछ बदमाश ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस हाई-वे पर लूटपाट करने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू की। वहां से दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे कुछ लोगों को शक होने पर पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन उन लोगों ने रुकने के बजाय गोलीबारी शुरू कर दी।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। सिंह ने बताया कि पुलिस की गोली रविंद्र उर्फ रंभू पुत्र ओंकार सिंह तथा साहिल पुत्र संजय (बुलंदशहर निवासी) को लगी जबकि उनके दो साथी फरार हो गए । डीसीपी ने बताया कि दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से ट्रक चालकों से लूटे हुए दो मोबाइल फोन सहित 6 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे, कुछ कारतूस तथा 6,600 रुपये नगद बरामद किये गए हैं। सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने माना कि वे एक्सप्रेस हाई-वे पर लूटपाट करते थे। फरार हुए दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Web Title: UP Crime News: Two gang robbers arrested in Noida after encounter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे