Crime Ki khabar: मुजफ्फरनगर में डॉक्टर और इंजीनियर ने व्यापारी के दुकान से लूटे लाखों रुपये, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 17, 2020 15:29 IST2020-03-17T15:29:49+5:302020-03-17T15:29:49+5:30

आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं।

UP Crime Ki khabar Doctor and engineer looted from merchant shop in Muzaffarnagar arrested | Crime Ki khabar: मुजफ्फरनगर में डॉक्टर और इंजीनियर ने व्यापारी के दुकान से लूटे लाखों रुपये, गिरफ्तार

Crime Ki khabar: मुजफ्फरनगर में डॉक्टर और इंजीनियर ने व्यापारी के दुकान से लूटे लाखों रुपये, गिरफ्तार

Highlights आरोपियों के कब्जे से व्यापारी की दुकान से लूटे गए 1,30,000 रुपये भी बरामद किए गए हैं।लिस ने बताया कि वारदात के समय चेहरा छुपाने के लिए आरोपियों ने हेलमेट पहने हुए थे।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक डॉक्टर जबकि एक इंजीनियर बताया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पिछले हफ्ते एक व्यापारी से लूट के मामले में दोनों आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूर्व में पेट्रोल पंप मालिक से लूटपाट करना स्वीकार किया है। आरोपियों के कब्जे से व्यापारी की दुकान से लूटे गए 1,30,000 रुपये भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि वारदात के समय चेहरा छुपाने के लिए आरोपियों ने हेलमेट पहने हुए थे।

आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और दो तमंचे भी बरामद किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने कहा कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने मामले को सुलझाने वाली टीम के लिए 50 हजार रुपये के इनाम की भी घोषणा की है।

Web Title: UP Crime Ki khabar Doctor and engineer looted from merchant shop in Muzaffarnagar arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे