UP Crime: एटा में प्रेम विवाह के विरोध में बुलायी गई थी पंचायत, लेकिन हो गई चाकूबाजी, एक युवक की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 4, 2026 18:38 IST2026-01-04T18:38:49+5:302026-01-04T18:38:57+5:30

सूत्रों के अनुसार आरोप है कि पंचायत के दौरान युवती के पिता रामू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अर्जुन के जीजा साहिबा और भाई सुरजीत पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। 

UP Crime: A village council meeting was called in Etah to oppose a love marriage, but it escalated into a knife fight, resulting in the death of one young man | UP Crime: एटा में प्रेम विवाह के विरोध में बुलायी गई थी पंचायत, लेकिन हो गई चाकूबाजी, एक युवक की मौत

UP Crime: एटा में प्रेम विवाह के विरोध में बुलायी गई थी पंचायत, लेकिन हो गई चाकूबाजी, एक युवक की मौत

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में प्रेम विवाह के विरोध में रविवार को बुलाई गई पंचायत के दौरान चाकू से हुए हमले में एक युवक की मौत हो गई तथा उसका एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के मानपुर गांव स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी अर्जुन ने गीता नामक युवती से करीब 10 दिन पहले प्रेम विवाह किया था। 

इस विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने पंचायत बुलाई थी। सूत्रों के अनुसार आरोप है कि पंचायत के दौरान युवती के पिता रामू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अर्जुन के जीजा साहिबा और भाई सुरजीत पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। 

हमले में 27 वर्षीय साहिबा और 25 साल का सुरजीत गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि घटना के बाद परिजन घायलों को वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने साहिबा को मृत घोषित कर दिया। 

मौत की खबर से आक्रोशित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के सामने रास्ता जाम कर हंगामा किया। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रवेतांभ पांडेय ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। पांडेय ने बताया कि इस मामले में रामू समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। भाषा सं, सलीम रवि कांत

इनपुट भाषा एजेंसी

Web Title: UP Crime: A village council meeting was called in Etah to oppose a love marriage, but it escalated into a knife fight, resulting in the death of one young man

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे