लाइव न्यूज़ :

उप्र-बिहारः हादसे में 19 की मौत, कई घायल, पुलिस ने जांच शुरू की, होली के दिन कई घर में कोहराम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 15, 2025 11:33 IST

भदोही जिले में होली मनाने के बाद घर लौट रहे दो भाइयों की मोटरसाइकिल के पेड़ से जा टकराने से मौत हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देहादसे में घायल हुए एक अन्य यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ओमप्रकाश (32) और चचेरे भाई महेंद्र (26) इटहरा गांव से गोपालपुर लौट रहे थे।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

लखनऊः उत्तर प्रदेश और बिहार में अलग-अलग हादसे में 19 की मौत हो गई और कई घायल हो गए।उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शुक्रवार को हुए सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। वहीं, नहाते वक्त दो लड़कों की डूब कर मृत्यु हो गई। मुजफ्फरनगर में पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लगने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के क्षेत्राधिकारी देवव्रत बाजपेयी के मुताबिक मृतकों की पहचान मैनपाल (35) और राजू (30) के रूप में की गयी है। इस हादसे में घायल हुए एक अन्य यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भदोही जिले में होली मनाने के बाद घर लौट रहे दो भाइयों की मोटरसाइकिल के पेड़ से जा टकराने से मौत हो गई। ओमप्रकाश (32) और उनके चचेरे भाई महेंद्र (26) इटहरा गांव से गोपालपुर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर नशे में धुत भाइयों ने अपनी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर नियंत्रण खो दिया।

दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सोनभद्र में होली मिलन समारोह में जा रहे दो चचेरे भाइयों की मोटरसाइकिल ट्रक से टकरा गई जिसके कारण उनकी मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस घटना में लोहरा निवासी संदीप चौहान (20) और विक्की चौहान (21) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीसरे सवार को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बाराबंकी में टिकैत नगर क्षेत्र में होली मनाने के बाद घाघरा नदी में नहाने के लिए उतरे रवि वर्मा (15) और ऋषभ (16) की डूबने से मौत हो गई।

गोताखोरों ने दोनों के शव बाहर निकाले। महराजगंज जिले में, पिपरदेवरा-महराजगंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के बिजली के खंभे से जा टकराने से उस पर सवार विवेक और उसके दोस्त टिंकू की मौत हो गई। सुलतानपुर से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक हलियापुर जाने वाली सड़क पर दो मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर हो गई।

थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि हादसा अपराह्न करीब एक बजे हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि नशे में धुत चार लोग मोटरसाइकिल पर सवार थे। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए सुरेश कुमार रैदास (43) की सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।

अयोध्या में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र में पारारामपुर गांव के पास शुक्रवार शाम एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार चारों लोग होली खेलकर दो मोटरसाइकिलों पर लौट रहे थे तभी उनकी टक्कर एक तेज रफ्तार एसयूवी कार से हो गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (बीकापुर) पीयूष पाल ने बताया कि कार चालक ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारने के बाद भागने की कोशिश की और इस दौरान कार मोटरसाइकिल सवारों को करीब सौ मीटर तक घसीटे हुए लेगई, जिससे सड़क पर घर्षण के कारण दोनों मोटरसाइकिलों में आग लग गई और वे बुरी तरह जल गईं।

गुस्साए ग्रामीणों ने बाद में कार में आग लगा दी। पाल ने बताया कि मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई और कार चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पाल ने बताया कि चालक की पहचान हैदरगंज थाना क्षेत्र निवासी भास्कर उपाध्याय के रूप में हुई है, दुर्घटना में वह भी घायल हो गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हैदरगंज थाना क्षेत्र के राम केवल (50), इंद्रजीत (32), राम सजीवन (42) और जेठू (38) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बिहार : मधुबनी में तालाब में डूबने से चार महिलाओं की मौत 

बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अंचल के परजुआर गांव के एक तालाब में शुक्रवार को होली खेलने के बाद नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से चार महिलाओं की डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अरेर थाने की प्रभारी निधि कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से चारों शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों में परजुआर के पड‍़ोस के गांव दहिला की काजल कुमारी, चंदा देवी, अनु कुमारी और लाखन कुमारी शामिल हैं जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष बताई गई है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीसड़क दुर्घटनाउत्तर प्रदेशबिहारBihar
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत