लाइव न्यूज़ :

क्या उन्नाव एक्सीडेंट के पीछे है आरोपी विधायक का हाथ, यूपी पुलिस कर रही है जांच, जरूरत पड़ी तो CBI को दिया जायेगा केस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 29, 2019 14:56 IST

उन्नाव रेप केस: पीड़िता ने साल 2017 में उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में सेंगर को गिरफ्तार किया गया था।

Open in App
ठळक मुद्देलखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने प्रेस वार्ता करते वक्त कहा, हादसा 28 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे के आस-पास हुआ था।पुलिस के पास रेप के पीड़िता के चाचा महेश सिंह,  जो जेल में बंद हैं। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है।

उन्नाव रेप केस में पीड़िता की कार एक्सीडेंट के मामले में लखनऊ जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने प्रेस वार्ता कर अधिकारिक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि शुरुआती जांच में तो यही लग रहा है कि ये एक महज रोड एक्सीडेंट था। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं, जिस जगह ये दुर्घटना हुआ है वहां फॉरेंसिक टीम को भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम जांच कर यह बताएगी कि आखिर एक्सीडेंट की कैसे हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि ट्रक ड्राइवर, क्लीनर, मालिक के नंबरों की कॉल डिटेल की भी जांच की जा रही है। वहीं कुलदीप सिंह सेंगर के संपर्क वाले लोगों के नंबरों को भी जांचा जा रहा है। अगर इनके साथ इनका किसी भी तरह का कोई कनेक्शन निकलता है तो उस मामले पर अलग पहलू पर जांच की जायेगी। 

राजीव कृष्ण ने प्रेस वार्ता करते वक्त कहा, हादसा 28 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे के आस-पास हुआ था। जिस ट्रक से गाड़ी की टक्कर हुई है वह रायबरेली से फतेहपुर की तरफ जा रहा था। पीड़िता और अन्य लोग स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठे हुए थे, जो रायबरेली की तरफ जा रहे थे। हाइवे पर ट्रक और गाड़ी आमने-सामने से आ रहे थे। ड्राइवर ने पूछताछ में बताया कि उस वक्त तेज बारिश हो रही थी, जिसकी वजह से टक्कर हो गई। ट्रक सीज कर लिया गया है। लेकिन ये सिर्फ शुरुआती जांच में सामने आया है। उन्होंने यह भी कहा है कि हादसे पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है। घायलों के इलाज का पूरा खर्चा प्रशासन उठाएगा। 

राजीव कृष्ण ने बताया कि अभी एक मृतका का पोस्टमार्टम हुआ है, जबकि दूसरे की रिपोर्ट नहीं आई है। पुलिस के पास रेप के पीड़िता के चाचा महेश सिंह,  जो जेल में बंद हैं। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने इस केस को सीबीआई को भेजने की मांग भी की है, जिसे हम जांच के बाद आगे बढ़ाएंगे। 

नंबर प्लेट पर काला रंग क्यों पोता गया था इस सवाल के जवाब में राजीव कृष्ण ने बताया कि ड्राइवर ने कहा है कि ट्रक वाले ने गाड़ी फाइनेंस कराई हुई थी, लेकिन उसके पैसे नहीं दिए थे, इसलिए उससे बचने के लिए ऐसा कर रहे थे। पुलिस ने यह भी कहा है कि हम इस तथ्य की जांच कर रहे हैं। 

पीड़िता और उसके वकील महेन्द्र सिंह की हालत काफी नाजुक है। दोनों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उन्नाव गैंगरेप केस में बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर आरोपी रह चुके हैं। 

पीड़िता ने साल 2017 में उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में सेंगर को गिरफ्तार किया गया था। मामले की सीबीआई जांच की जा रही है और इस वक्त सेंगर जेल में हैं। लड़की द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित सरकारी आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश किए जाने के बाद यह मामला प्रकाश में आया था। 

टॅग्स :उन्नाव गैंगरेपकुलदीप सिंह सेंगर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतउन्नाव बलात्कार के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को सर्जरी के लिए मंगलवार तक मिली अंतरिम जमानत

क्राइम अलर्टकुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने परिजनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, मां, चाचा और बहन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया

क्राइम अलर्टUnnao rape case: उन्नाव बलात्कार केस में दोषी भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बरी, 2019 सड़क दुर्घटना में राहत

भारतकुलदीप सेंगर के करीबी का पत्ता कटा, बलात्कार पीड़िता के राष्ट्रपति को पत्र लिखने के बाद भाजपा ने बदला उम्मीदवार

भारतBJP ने काटा Sangeeta Sengar का टिकट | UP Panchayat News | kuldeep sengar Wife Sangeeta Sengar

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत