नोएडा में एक युवक ने एक युवती का दिल्ली से कथित रूप से अपहरण करने के बाद उसे 20 दिन तक बंधक बनाकर रखा और उसका कथित बलात्कार किया।
पुलिस उपाधीक्षक (नगर) विमल कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से उन्नाव की रहने वाली पीड़िता दिल्ली में रहती है। पीड़िता ने थाना सेक्टर 49 में शिकायत दर्ज कराई कि उसके ही गांव के रहने वाले बदन सिंह ठाकुर ने उसका अपहरण किया।
उसने 20 दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा और उसका बलात्कार किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसने इस बात की जानकारी आरोपी के पिता और भाई को दी तो उन्होंने युवती को जान से मारने की धमकी दी और पुलिस में कोई शिकायत ना करने की हिदायत दी।
सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।