उन्नाव गैंगरेप: रिपोर्ट में खुलासा मुख्य गवाह यूनुस की जहर से नहीं बीमारी से हुई मौत, कब्र से निकाल हुआ था पोस्टमार्टम

By पल्लवी कुमारी | Published: September 3, 2018 09:58 AM2018-09-03T09:58:48+5:302018-09-03T09:58:48+5:30

Unnao Gang Rape Case Updates:यूनुस गैंगरेप पीड़िता के पिता की बेरहमी से की गई उस पिटाई का अहम गवाह था। पीड़िता के पिता की पिटाई बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाईयों और उनके आदमियों द्वारा की गई थी।

Unnao gang rape: postmortem report of Yunus WitnessNo Poison Found In Body | उन्नाव गैंगरेप: रिपोर्ट में खुलासा मुख्य गवाह यूनुस की जहर से नहीं बीमारी से हुई मौत, कब्र से निकाल हुआ था पोस्टमार्टम

उन्नाव गैंगरेप: रिपोर्ट में खुलासा मुख्य गवाह यूनुस की जहर से नहीं बीमारी से हुई मौत, कब्र से निकाल हुआ था पोस्टमार्टम

लखनऊ, तीन सिंतबर: उत्तर प्रदेश के उन्नाव गैंगरेप कांड के मुख्य गवाह यूनुस की मौत के मामले में विसरा रिपोर्ट आ गई है। पुलिस के मुताबिक विसरा रिपोर्ट में  मौत में जहर देने की पुष्टि नहीं हुई है। यूनुस की मौत 18 अगस्त को हुई थी। जिसके बाद पीड़िता के चाचा ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के करीबियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। यूनुस उत्राव रेप केस में सीबीआई के पांच मुख्य गवाहों में से एक था। 

सीबीआई को भी भेजी जा सकती है रिपोर्ट 

विसरा रिपोर्ट की जानकारी एडीजी एलओ आनन्द कुमार ने दी। उन्होंने कहा जांच में यह साफ हो गया है कि यूनुस की मौत के लिए उसे जहर नहीं दिया गया था। जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस यूनुस की विसरा रिपोर्ट को सीबीआई को भी भेज सकती है, क्यों कि यूनुस की मौत के बाद मामले को बढ़ता देख डीजीपी की तरफ से सीबीआई निदेशक को पत्र लिखा गया था। 

कब्र से निकाल कर किया गया था पोस्टमार्टम 

पुलिस के मुताबिक कैमिकल जांच के लिए युनूस का जो विसरा भेजा गया था उसमें किसी प्रकार के जहर की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि अब यह साफ हो गया है कि युनूस की मौत किसी जहर से नहीं बल्कि बीमारी की वजह से हुई थी। उसकी मौत में अब किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। बता दें कि युनूस का पोस्टमार्टम उस कब्र में दफनाने के बाद निकाल कर किया गया था। 

डॉक्टर ने पहले ही कर दिया था कंफर्म 

डॉक्‍टरों ने यूनुस के डीएनए सैम्पल के रूप में कॉलर बोन के टुकड़ो, सीने की हड्डी और सिर के बालों को सुरक्षित रखा था। युनूस का लीवर काफी सिकुड़ गया था। जिसकी वजह से डॉक्टर ने पहले ही बता दिया था कि युनूस की मौत बीमारी के कारण हुई थी। 

पीड़िता के पिता की बेरहमी से की गई पिटाई का था अहम गवाह 

यूनुस गैंगरेप पीड़िता के पिता की बेरहमी से की गई उस पिटाई का अहम गवाह था। पीड़िता के पिता की पिटाई बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाईयों और उनके आदमियों द्वारा की गई थी। यूनुस की मौत के बाद उसके घरवाले इसके विरोध में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने पहुंच गए थे। 

रेप पीड़िता के चाचा ने लगाया था जहर देकर मारने का आरोप
 
पीड़िता के चाचा ने यूनुस को जहर देकर मारे जाने का आरोप लगाया था। यूनुस के परिवार ने ही  25 अगस्त को देर रात यूनुस की कब्र खोदकर उसका शव निकाल कर पोस्टमॉर्टम कराया गया था। जिसमें विसरा सुरक्षित कर उसे केमिकल जांच के लिए फरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजा गया। शव निकालकर पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था। 

English summary :
Unnao Gang Rape Case Updates News in Hindi: main witness of the Unnao gang rape case in Uttar Pradesh, visera report has been received. According to the police, there is no confirmation of poisoning death in the Visera report. Yunus died on August 18. After which the victim's uncle accused the MLA Kuldeep Singh Sengar of killed Yunus by poisoning him.


Web Title: Unnao gang rape: postmortem report of Yunus WitnessNo Poison Found In Body

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे