गोरखपुर जेल से 2 महीने सजा काट बाहर निकली विदेशी मॉडल, जानें क्यों किया था यूपी पुलिस ने गिरफ्तार

By पल्लवी कुमारी | Published: June 9, 2018 04:21 AM2018-06-09T04:21:41+5:302018-06-09T04:21:41+5:30

यूपी के कैंट थाना पुलिस ने डारिया के खिलाफ केस दर्ज किया था। डारिया दिल्ली और गोरखपुर के कई बड़े कारोबारी भी उनके संपर्क में थी।

Ukranian Model Released after 2 month From Gorakhpur Jail Arrested For No Visa | गोरखपुर जेल से 2 महीने सजा काट बाहर निकली विदेशी मॉडल, जानें क्यों किया था यूपी पुलिस ने गिरफ्तार

गोरखपुर जेल से 2 महीने सजा काट बाहर निकली विदेशी मॉडल, जानें क्यों किया था यूपी पुलिस ने गिरफ्तार

लखनऊ, 9 जून: गोरखपुर की जेल में पिछले 2 महीने से सजा काट रही यूक्रेनी मॉडल डारिया मोलचन शुक्रवार (8 जून) को रिहा हो गई।  डारिया मोलचन को हाईकोर्ट से जमानत मिली है। यूपी एसटीएफ ने डारिया मोलचन को 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। 

क्या था  यूक्रेनी मॉडल डारिया मोलचन पर आरोप

 यूक्रेनी मॉडल डारिया मोलचन पर फर्जी तरीके से भारत में दाखिल होने के बाद नेपाल के रास्ते फरार होने की फिराक होने का आरोप था। डारिया मोलचन के पास से पुलिस ने दो पासपोर्ट बरामद किया था। पुलिस को शक था कि वो हनीट्रैप है। डारिया मोलचन का पासपोर्ट एक्सपायर कर चुका था लेकिन फिर भी वह अवैध तरीके से भारत में रह रही थी। 

आईपीएस के साथ आपत्तिजनक तस्वीर 

जिस वक्त यूपी एसटीएफ ने डारिया मोलचन को पकड़ा उसके पास से पुलिस को फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, दो मोबाइल और एक टैबलेट मिला था। यूपी पुलिस को  डारिया के फोन में एक सीनियर आईपीएस अधिकारी के साथ आपत्तिजनक तस्वीर भी मिली थी। डारिया पर आईपीसी की धारा के तहत  फर्जी दस्तावेज तैयार करने, जालसाजी करने, विदेश अधिनियम का उल्लंघन करने के मामले में विभिन्न मामलों में केस दर्ज किया गया था। 

बिहार: पटना के डीएसपी ने की लड़की से सेक्स की डिमांड, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

 देश की खुफिया जानकारी लीक का भी आरोप

कैंट थाना पुलिस ने डारिया के खिलाफ केस दर्ज किया था। डारिया दिल्ली और गोरखपुर के कई बड़े कारोबारी भी उनके संपर्क में थी। अंदेशा लगाया गया था कि डारिया ब्लैकमेलिंग कर देश की खुफिया जानकारी लीक कर रही हैं। हालांकि अभी उनकी मोबाइल और टैबलट की फरेंसिक रिपोर्ट नहीं आई है। 

जमानत के बाद भी 25 दिन तक जेल से बाहर नहीं आ पाई थी डारिया

डारिया मोलचन को करीब 25 दिन पहले हाई कोर्ट से सशर्त जमानत मिल गई थी। लेकिन गोरखपुर और कानपुर के दो-दो जमानतदार पहले जमानत लेने आगे आए थे लेकिन पुलिस वेरिफिकेशन के दौरान पीछे हट गए। इस बार कोलकाता के दो जमानतदारों ने वकील के जरिए डारिया की जमानत लेने की अर्जी दी थी। आज दोनों की मौजूदगी में सीजेएम कोर्ट ने डारिया के जमानत के आदेश दे दिए।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Ukranian Model Released after 2 month From Gorakhpur Jail Arrested For No Visa

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे