उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ाया, पीएम मोदी ने 31 अक्टूबर को दिखाई थी हरी झंडी

By भाषा | Published: November 13, 2022 04:21 PM2022-11-13T16:21:18+5:302022-11-13T18:49:24+5:30

पुलिस ने बताया कि उदयपुर के जावर थाना क्षेत्र के तहत केवड़ा की नाल के पास स्थानीय लोगों ने पटरियों पर जोरदार धमाका सुना और रविवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी।

Udaipur-ahmedabad Asarwa railway track panic blown up miscreants explosives flagged off PM narendra Modi on October 31 inaugurated | उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ाया, पीएम मोदी ने 31 अक्टूबर को दिखाई थी हरी झंडी

स्थानीय लोगों ने हमें सुबह विस्फोट के बारे में सूचित किया। (file photo)

Highlightsपुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस को पटरियों पर व्यवधान के कारण दुर्गापुर तक किया गया है। स्थानीय लोगों ने हमें सुबह विस्फोट के बारे में सूचित किया।

उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर जिले में रविवार को उदयपुर-असरवा रेलवे पटरी को बदमाशों ने विस्फोटक से उड़ा दिया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए हैं।

गहलोत ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा ‘‘उदयपुर-अहमदाबाद रेल मार्ग के ओडा रेलवे पुल पर रेल पटरियों को नुकसान पहुंचाने की घटना चिंताजनक है। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। पुलिस महानिदेशक को घटना की तह तक जाने के निर्देश दिए गये हैं।’’

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘रेलवे को पुल के पुनर्संचालन में पूर्ण सहयोग किया जाएगा और इस मार्ग के रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।’’ पुलिस ने बताया कि उदयपुर के जावर थाना क्षेत्र के तहत केवड़ा की नाल के पास स्थानीय लोगों ने पटरियों पर जोरदार धमाका सुना और रविवार सुबह पुलिस को इसकी सूचना दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि असरवा-उदयपुर एक्सप्रेस को पटरियों पर व्यवधान के कारण दुर्गापुर तक किया गया है । जावर माईन्स थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई ने बताया, ‘‘स्थानीय लोगों ने हमें सुबह विस्फोट के बारे में सूचित किया।

हमें पटरी पर कुछ विस्फोटक मिले हैं और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।’’ उदयपुर के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि तोड़फोड़ समेत सभी एंगल से जांच की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है।

Web Title: Udaipur-ahmedabad Asarwa railway track panic blown up miscreants explosives flagged off PM narendra Modi on October 31 inaugurated

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे