यमुना नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की गहरे पानी में डूब कर मौत

By भाषा | Published: July 15, 2019 03:13 PM2019-07-15T15:13:52+5:302019-07-15T15:13:52+5:30

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि 'लखनपुर गांव निवासी कल्लू के दो बेटे यासीन (14) और आसिफ (10) सुबह गांव यमुना नदी में अपने ताऊ के साथ नहाने गए थे। दोनों बच्चे खेल-खेल में गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

Two siblings drowning in river Yamuna drowned in deep water, death | यमुना नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की गहरे पानी में डूब कर मौत

पुलिस मौके में मौजूद है, जो जरूरी कार्रवाई कर रही है।

Highlightsमौजूद लोगों ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।एक अन्य घटना में इसी थाने के जमरेई नाथ मंदिर के तालाब में छठवीं कक्षा के छात्र अमर तिवारी (12) की भी डूबने से मौत हो गयी है।

बांदा जिले में कमासिन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में सोमवार को सुबह यमुना नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की गहरे पानी में डूब कर मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि 'लखनपुर गांव निवासी कल्लू के दो बेटे यासीन (14) और आसिफ (10) सुबह गांव यमुना नदी में अपने ताऊ के साथ नहाने गए थे। दोनों बच्चे खेल-खेल में गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

वहां मौजूद लोगों ने दोनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है।' उन्होंने बताया कि पुलिस मौके में मौजूद है, जो जरूरी कार्रवाई कर रही है। सोमवार को हुई एक अन्य घटना में इसी थाने के जमरेई नाथ मंदिर के तालाब में छठवीं कक्षा के छात्र अमर तिवारी (12) की भी डूबने से मौत हो गयी है। 

Web Title: Two siblings drowning in river Yamuna drowned in deep water, death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे