दो साध्वियों ने चार लोगों पर सामूहिक बलात्कार के आरोप लगाए
By भाषा | Updated: June 17, 2018 08:09 IST2018-06-17T08:09:01+5:302018-06-17T08:09:01+5:30
मामला इस वर्ष दो मार्च की है लेकिन इस सिलसिले में कल मामला दर्ज किया गया और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दो साध्वियों ने चार लोगों पर सामूहिक बलात्कार के आरोप लगाए
बिलासपुर, 17 जून: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चार लोगों ने दो साध्वियों का कथित तौर पर अपहरण कर लिया और उनसे सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि घटना इस वर्ष दो मार्च की है लेकिन इस सिलसिले में कल मामला दर्ज किया गया और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पेन्ड्रा) मधुलिका सिंह ने बताया , ‘‘दो साध्वियों ने अपनी शिकायत में चार लोगों का नाम लिया है। मामला कल पेन्ड्रा थाने में दर्ज किया गया। चारों लोगों को गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है। ’’
पांच युवकों ने किशोर से किया रेप, निजी अंग में डाली लोहे की रॉड
एएसपी ने चारों लोगों की पहचान जांजगीर चम्पा जिले के दीपचंद पटेल और उत्तर प्रदेश के लालगंज इलाके के कल्पनाथ चौधरी , गिरिजा शंकर चौधरी और श्याम चंद चौधरी के रूप में की है।