पंचायत भवन के सामने शौच करने पर खौफनाक सजा, दो दलित बच्चों को लोगों ने पीट-पीटकर कर मार डाला
By भाषा | Updated: September 25, 2019 14:51 IST2019-09-25T14:51:20+5:302019-09-25T14:51:20+5:30
घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव की है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पंचायत भवन के सामने शौच करने पर खौफनाक सजा, दो दलित बच्चों को लोगों ने पीट-पीटकर कर मार डाला
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भावखेड़ी गांव में बुधवार को पंचायत भवन के सामने शौच करने के आरोप में दो दलित बच्चों को दो लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर मार डाला। दोनों बच्चों रोशनी (12) और अविनाश (10) की अस्पताल में मौत हुई।
सिरसौद पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आर एस धाकड़ ने बताया कि यह घटना सुबह भावखेड़ी गांव में हुई। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों रोशनी (12) और अविनाश (10) को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
धाकड़ ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है।