अलीगढ़: हत्या से कुछ दिन पहले ही बच्ची ने लिया था स्कूल में एडमिशन, 4 गिरफ्तार, 2 फरार, जानें हत्याकांड से जुड़ी अहम बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 9, 2019 11:06 AM2019-06-09T11:06:52+5:302019-06-09T11:06:52+5:30

अलीगढ़ हत्याकांड की जांच SIT कर रही है। बच्ची  30 मई को अपने घर के बाहर से गायब हो गई थी 2 जून को उसकी क्षत-विक्षत लाश कूड़े के ढेर में मिली थी। पुलिस के मुताबिक बच्ची के शव कई भागों में कटे हुए थे। 

Twinkle Sharma murder case: 4 arrested Security tightened in Tappal Aligarh, all you need to know | अलीगढ़: हत्या से कुछ दिन पहले ही बच्ची ने लिया था स्कूल में एडमिशन, 4 गिरफ्तार, 2 फरार, जानें हत्याकांड से जुड़ी अहम बातें

अलीगढ़: हत्या से कुछ दिन पहले ही बच्ची ने लिया था स्कूल में एडमिशन, 4 गिरफ्तार, 2 फरार, जानें हत्याकांड से जुड़ी अहम बातें

Highlightsअलीगढ़ की बार एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि कोई भी वकील बच्ची के आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा और न हीं बाहर के किसी वकील को केस लड़ने दिया जाएगा। बच्ची की मां शिल्पा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से जांच की गुहार लगाई है।

अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची की हत्या ने पूरे देश को झखझोर कर रख दिया है। जैसे-जैसे यूपी पुलिस मामले की तह तक जा रही है, कई चौंकाने वाले खुलाले हो रहे हैं। इस मामले में अबतक चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और दो फिलहाल फरार हैं। गिरफ्तार चार लोगों में एक महिला भी शामिल है। हत्याकांड को देखते हुए अलीगढ़  के टप्पल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विरोध प्रदर्शन ना हो और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों को भी तैनात किया गया है। 

अलीगढ़ हत्याकांड की जांच SIT कर रही है। बच्ची  30 मई को अपने घर के बाहर से गायब हो गई थी 2 जून को उसकी क्षत-विक्षत लाश कूड़े के ढेर में मिली थी। पुलिस के मुताबिक बच्ची के शव कई भागों में कटे हुए थे। 

बच्ची की मां शिल्पा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से जांच की गुहार लगाई है। शिल्पा शर्मा ने कहा है, मैं पीएम मोदी और सीएम योगी से गुजारिश करती हूं कि मेरी बेटी के हत्यारों को मौत की सजा दी जाए। दोषी अगर 7 साल में ही छूटकर आ जाते हैं तो वे अपराध करने के लिए और प्रोत्साहित होंगे। 

बच्ची के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घरवालों का कहना है कि बच्ची घर में अपने आखिरी दिन कमरे में किचन सेट से खेल रही थी, जहां उसका सामान अभी भी वैसा ही बिखरा हुआ है। 
घरवालों ने बताया कि 30 मई को बच्ची खिलौने वाले किचन सेट में कुछ पका रही थी। उसके कमरे में एक छोटे से पिंक कलर के प्लास्टिक के सिलेंडर के बगल में खिलौने वाला स्टोव रखा हुआ है और उसमें दो पैन चढ़े हुए हैं। 

घरवालों का कहना है कि बच्ची ने सात दिन पहले ही प्ले स्कूल में एडमिशन लिया था। बच्ची की मां का सपना था कि बच्ची बड़ी होकर पुलिस में जाए। 

कोई वकील आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा

अलीगढ़ की बार एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि कोई भी वकील बच्ची के आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा और न हीं बाहर के किसी वकील को केस लड़ने दिया जाएगा। अलीगढ़ बार एसोसिएशन के महासचिव अनूप कौशिक ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''टप्पल में जिस ढाई साल की बच्ची की हत्या की गई, हम उसके परिवार के साथ खड़ हैं और आरोपियों के लिए कोई भी वकील कोर्ट में पेश नहीं होगा। बाहर से आए किसी वकील को भी आरोपियों का केस नहीं लड़ने दिया जाएगा। हम बच्ची के लिए लड़ेंगे।'' 

आरोपी की पत्नी के साड़ी के टुकड़े में लिपटा था बच्ची का शव 

शनिवार को अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ''आरोपी जाहिद की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बच्ची का शव जिस कपड़े में लिपटा हुआ था वह जाहिद की पत्नी का साड़ी का था। हम पीड़ित परिवार से मिले हैं। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले। मामले में चार्जशीट बनानी है।''

English summary :
Uttar Pradesh Aligarh two-and-a-half-year-old girl murder case from Aligarh in Uttar Pradesh has provoked the country.


Web Title: Twinkle Sharma murder case: 4 arrested Security tightened in Tappal Aligarh, all you need to know

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे