दर्दनाक: आवारा कुत्तों के हमले में गई 2 साल के मासूम की जान, जानिए पूरा मामला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 27, 2022 09:19 PM2022-04-27T21:19:54+5:302022-04-27T21:24:58+5:30

हैदराबाद के गोलकुंडा में आवारा कुत्तों ने हमला करके 2 साल के अनस को मार डाला है। कुत्ते के हमले के शिकार हुए अनस की चीख सुनकर उसके मां-बाप और आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक कुत्तों ने उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।

Traumatic: 2-year-old innocent died in attack of stray dogs, know the whole matter | दर्दनाक: आवारा कुत्तों के हमले में गई 2 साल के मासूम की जान, जानिए पूरा मामला

दर्दनाक: आवारा कुत्तों के हमले में गई 2 साल के मासूम की जान, जानिए पूरा मामला

Highlightsगोलकुंडा में आवारा कुत्तों ने घर के पास खेल रहे दो साल के नन्हे से अनस अहमद पर हमला कर दियाकुत्तों के हमले में घायल हुए अनस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई साल 2021 में हैदराबाद में इसी तरह कुत्ते के हमले में एख बच्चे की मौत हो गई थी

गोलकुंडा: आवारा कुत्तों के जामलेवा हमले में दो साल के एक मासूम की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक गोलकुंडा के बड़ा बाजार क्षेत्र में मंगलवार की रात आवारा कुत्तों के समूह ने घर के पास खेल रहे दो साल के नन्हे से अनस अहमद के उपर हमला बोल दिया। करीब चार-पांच की संख्या में कुत्ते अनस को घसीटते हुए पास के मिलिट्री इलाके में लेकर चले गये।

कुत्तों के हमले के शिकार हुए अनस की चीख सुनकर उसके मां-बाप और आसपास के लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक कुत्तों ने अनस को बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।

कुत्तों के हमले में अनस के चेहरे, गले और अन्य अंगो को काफी नुकसान पहुंचा था। परिवर वाले अनस को गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद जब मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दिया कि दो साल के मासूम पर कुत्तों ने कितने दर्दनाक तरीके से हमला किया था। हमले की सीसीटीवी फुटेज पब्लिक होने के कारण गोलकुंडा की सामान्य जनता भी काफी आक्रोशित है।

लोगों ने इस मामले में गोलकुंडा नगर निगम के अधिकारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

इसके साथ ही लोगों का यह भी आरोप है कि कुत्तों के हमले में पहले भी दो बच्चे घायल हो चुके हैं लेकिन उशके बाद भी नगरर निगर की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया।

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए गोलकुंडा के रहने वाले एक शख्स ने कहा कि डॉग कैचिंग स्टाफ तभी आता है जब इलाके में कुत्ते नहीं होते हैं। वे कुछ देर इधर-उधर घूमते हैं और उसके बाद वापस चले जाते हैं। 

Web Title: Traumatic: 2-year-old innocent died in attack of stray dogs, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे