महाराष्ट्र में चोरों ने बुलडोजर से एटीएम मशीन को चाहा उखाड़ना, फिर....जानें सब कुछ

By आजाद खान | Published: April 25, 2022 02:44 PM2022-04-25T14:44:18+5:302022-04-25T14:47:47+5:30

पुलिस के मुताबिक, सुनसान जगह और किसी गार्ड के नहीं होने के कारण चोरों ने बुलडोजर से एटीएम को चुराने का प्लान बनाया था।

Thieves wanted uproot axis bank 27 lakh deposited rupees ATM machine with bulldozer in Maharashtra Sangli video viral | महाराष्ट्र में चोरों ने बुलडोजर से एटीएम मशीन को चाहा उखाड़ना, फिर....जानें सब कुछ

महाराष्ट्र में चोरों ने बुलडोजर से एटीएम मशीन को चाहा उखाड़ना, फिर....जानें सब कुछ

Highlightsमहाराष्ट्र के सांगली में बुलडोजर से एटीएम चुराने का मामला सामने आया है।चोरों को इलाके के एक्सिस बैंके के एटीएम पर नजर थी जिसमें 27 लाख रूपए थे। वे चोरी के बुलडोजर से एटीएम को चुराने को आए थे।

मुंबई: महाराष्ट्र के सांगली में रात के अंधेरे में जेसीबी द्वारा एटीएम मशीन को उखाड़ ले जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार रात की है जब चोरो ने एटीएम के पास किसी को नहीं पाया और इस चोरी को अंजाम देने की कोशिश की थी। जानकारी के मुताबिक, चोरी के दौरान आसपास के लोग वहां पहुंच गए थे जिसके कारण चोरी एटीएम की चोरी करने में नाकामयाब रहे थे। वहीं इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह घटना मिराज तालुका के अराग गांव का है। 

क्या है पूरा मामला

वायरल वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे चोर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर एटीएम में आते हैं और चोरी करने का प्रयास करते हैं। वीडियो में यह देखा गया है कि पहले एक शख्स एटीएम में घुस कर उसके दरवाजे को खोलता है और फिर वह बाहर चला जाता है। उसके बाहर जाने के कुछ ही सिकेंड के बाद एक बुलडोजर जिसे हम जेसीबी के नाम से भी जानते हैं अंदर आता है और एटीएम के मशीन को उखाड़ने लगता है। कई बार एटीएम मशीन पर वार करने के बाद आखिरकार मशीन टूटकर नीचे गिर जाता है और फिर यह देखा गया कि बुलडोजर नीचे गिरे हुए मशीन को उठा रहा है। कई प्रयासों के बाद एटीएम बुलडोजर मशीन को उठा लेता है और यह वीडियो यही रूक जाता है। 

पैसे छोड़ वहां से भागे चोर

टीवी नाइन मराठी के अनुसार, यह घटना मिराज तालुका के अराग गांव का है जहां पर इस एक्सिस बैंक के एटीएम में चोरी का प्रयास किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एटीएम में करीब 27 लाख कैश थे जिसे चोर चोरी नहीं कर पाए और उन्हें जेसीबी लेकर भागना पड़ा था। बताया जा रहा कि जहां पर एटीएम था वह जगह काफी सुनसान रहता है और वहां पर कोई गार्ड भी नहीं था, इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस चोरी को अंजाम देने की कोशिश की थी। 

चोरी के जेसीबी से एटीएम लूटने आए थे चोर

बताया जा रहा है कि जिस बुलडोजर को लेकर चोर एटीएम को उखाड़ ले जाने आए थे, वह एक चोरी का बुलडोजर था। चोरों ने इस इलाके के एक पेट्रोल पम्प से इस बुलडोजर को चुराया था और फिर एटीएम को उखाड़ने आए थे। जब वे अपने अपराध में नाकामयाब रहे तो उन्होंने बुलडोजर को लक्ष्मीवाड़ी रोड़ पर छोड़कर भाग गए थे जिसका पता दूसरे दिन सुबह को हुआ था। 
 

Web Title: Thieves wanted uproot axis bank 27 lakh deposited rupees ATM machine with bulldozer in Maharashtra Sangli video viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे