बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, टेंपो से जा रहे युवक को गोली मारकर छीना रुपयों से भरा बैग

By एस पी सिन्हा | Published: June 28, 2018 08:31 PM2018-06-28T20:31:17+5:302018-06-28T20:31:17+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने नगर थाना के कुछ ही दूरी पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इस घटना को अंजाम दिया। निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मुकेश कुमार शहर के एसबीआई के मुख्य ब्रांच में रुपये जमा कराने जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधी गोली मारकर रुपये लेकर फरार हो गए। 

theft looted more than 9 lakhs in siwan bihar | बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, टेंपो से जा रहे युवक को गोली मारकर छीना रुपयों से भरा बैग

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, टेंपो से जा रहे युवक को गोली मारकर छीना रुपयों से भरा बैग

पटना, 28 जूनः बिहार के सीवान शहर के बबुनिया रोड के स्थित बबन पान भंडार के समीप बेखौफ आपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कर्मी को गुरुवार दिनदहाड़े गोली मारकर बैग में रखे करीब दस लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए, जबकि घटना के बाद टेम्पो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने नगर थाना के कुछ ही दूरी पर दोपहर करीब साढ़े 12 बजे इस घटना को अंजाम दिया। निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी मुकेश कुमार शहर के एसबीआई के मुख्य ब्रांच में रुपये जमा कराने जा रहे थे तभी बाइक सवार अपराधी गोली मारकर रुपये लेकर फरार हो गए। 

एसपी नवीन चंद्र झा, एसएसपी कांतेश कुमार मिश्र समेत कई थानों के पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, खून से लथपथ कर्मचारी को एक बाइक सवार ने मानवता का परिचय देते हुए उपचार के लिए उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। 

घायल कर्मचारी का नाम मुकेश सिंह है, जो हुसैनगंज थाने के हरिहांस गांव निवासी राधा कृष्ण सिंह के पुत्र हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेडियंट कैश मैनेजमेंट सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी मुकेश सिंह प्रतिदिन की तरह श्रीराम फाइनेंस कंपनी से करीब नौ लाख 59 हजार 540 रुपए लेकर भारती स्टेट बैंक मुख्य शाखा में जमा करने के लिए टेम्पो से निकले। 

उन्होंने बताया कि जब वे टेम्पो से बबन पान भंडार के समीप पहुंचे। पहले से घात लगाए बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पहले टेम्पों को रुकवाया और उसके बाद टेम्पो से खींच कर गोली मार रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें! 

Web Title: theft looted more than 9 lakhs in siwan bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार