हैदराबादः तेलंगाना के यादाद्री भुवनगिरी जिले के चौटुप्पल कस्बे में पिता के कथित तौर पर पिटाई करने से एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना शनिवार रात की है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित किशोर स्कूल के एक कार्यक्रम में शामिल होकर देर से घर लौटा तो उसके पिता ने देरी का कारण पूछा और गुस्से में आकर किशोर की छाती पर जोर से प्रहार कर दिया। किशोर नौवीं कक्षा में पढ़ता था। चौटुप्पल पुलिस के मुताबिक, लड़के को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि घटना के समय आरोपी नशे की हालत में था। लड़के की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मामले की जांच जारी है।