तमिलनाडु: पुलिस वाले की लापरवाही से प्रेंग्रेंट महिला की मौत, चेकिंग के दौरान मारी थी लात

By भारती द्विवेदी | Published: March 8, 2018 12:51 PM2018-03-08T12:51:58+5:302018-03-08T12:51:58+5:30

ऊषा की मौत के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया है।

in Tamilnadu pregnant woman kicked off bike by policeman gets run over by van | तमिलनाडु: पुलिस वाले की लापरवाही से प्रेंग्रेंट महिला की मौत, चेकिंग के दौरान मारी थी लात

तमिलनाडु: पुलिस वाले की लापरवाही से प्रेंग्रेंट महिला की मौत, चेकिंग के दौरान मारी थी लात

नई दिल्ली, 8 मार्च:  तमिलनाडु के त्रिची से एक बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है। पुलिस वाले की लापरवाही से एक तीन महीने की गर्भवती महिला ऊषा की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक 30 साल की उषा अपने पति धर्मराज के साथ रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जा रही थी। रास्ते में पुलिस वाले हेलमेट चेकिंग कर रहे थे। धर्मराज और ऊषा को पुलिस वाले ने गाड़ी रोकने को कहा लेकिन उन्होंने गाड़ी नहीं रोकी।

जिसके बाद कामाराज नाम के एक पुलिस वाले ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। कुछ दूर पीछा करने के बाद कामाराज ने धर्मराज और ऊषा को रोकने के लिए उनकी गाड़ी पर लात मारी जिसकी वजह से दोनों का बैलेंस बिगड़ा और दोनों गिर पड़े। जैसे ही दोनों रोड पर गिरे ऊषा के एक वैन ने कुचल दिया।

इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा फूटा और हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर आएं। खबरों की माने तो ऊषा की मौत के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली  गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया है।


ऊषा की मौत के बाद आरोपी कामाराज वहां से भागा निकला लेकिन जब लोगों ने हंगामा शुरू किया, उसके बाद आरोपी पुलिस वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा निकाला। ट्विटर पर हैशटैग 'हू किल्ड ऊषा' के साथ ट्वीट भी किए हैं। लोगों ने आरोपी पुलिस वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही उनका कहना है कि आरोपी कामाराज शराब के नशे में थे। 

Web Title: in Tamilnadu pregnant woman kicked off bike by policeman gets run over by van

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे