एसयूवी और ट्रक में टक्कर, हादसे में सात लोगों की गई जान, तीन घायल

By भाषा | Updated: November 11, 2019 14:31 IST2019-11-11T14:31:09+5:302019-11-11T14:31:09+5:30

पटोदा पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक ए. पठान ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं भी हैं। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे हुई जब एसयूवी के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद वाहन पटोदा तहसील के मंजूरसुबा मार्ग पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया।

SUV and truck collide, seven people killed, three injured in accident | एसयूवी और ट्रक में टक्कर, हादसे में सात लोगों की गई जान, तीन घायल

घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है। 

Highlightsअधिकारी ने कहा, ‘‘ हादसे में सात लोगों की जान चली गई और अन्य तीन घायल हुए हैं।उन्होंने बताया कि सभी मृतक बीड के वैदकिनी गांव के रहने वाले थे।

महाराष्ट्र के बीड जिले में सोमवार को सुबह एक एसयूवी के सड़क पर खड़े ट्रक से टकराने से एक बच्चे सहित कम से कम सात लोगों की जान चली गई और अन्य तीन लोग घायल हुए हैं।

पटोदा पुलिस थाने के सहायक निरीक्षक ए. पठान ने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं भी हैं। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब 10 बजे हुई जब एसयूवी के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके बाद वाहन पटोदा तहसील के मंजूरसुबा मार्ग पर खड़े एक ट्रक से जा टकराया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ हादसे में सात लोगों की जान चली गई और अन्य तीन घायल हुए हैं।’’ उन्होंने बताया कि सभी मृतक बीड के वैदकिनी गांव के रहने वाले थे। हादसे के समय एसयूवी में चालक सहित करीब 12 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों ने घायलों को बीड के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से तीन की पहचान वैजनाथ ज्ञानोबा तंदले, बालू पंडरीनाथ मुंडे और केसरबाई बंसी मुंडे के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है। 

Web Title: SUV and truck collide, seven people killed, three injured in accident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे