Surbhi Raj Murder: एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की हत्या?, पति, देवर सहित 5 अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: March 25, 2025 15:08 IST2025-03-25T15:08:03+5:302025-03-25T15:08:48+5:30

Surbhi Raj Murder: कदमकुआं थाना क्षेत्र के धुनकी मोड़ के पास स्थित एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की हत्या 2 दिन पहले अस्पताल के ही चैबर में कर दी गई थी।

Surbhi Raj Murder Asia Hospital director Raj murdered 5 people including husband and dewar arrested | Surbhi Raj Murder: एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की हत्या?, पति, देवर सहित 5 अरेस्ट

file photo

Highlightsसुरभि राज हत्या मामले में पुलिस अस्पताल के कर्मचारियों से लगातार पूछताछ कर रही है। कांड के पीछे अवैध संबंधों के अंदेशा मिलने लगे थे।सभी से पूछताछ के बाद कुछ बेहद अहम और सटीक जानकारियां मिली है।

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की हुई हत्या के बारे में अब बड़ा खुलासा हुआ है। डीजीपी विनय कुमार के अनुसार इस हत्या में पति और देवर सहित 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और आगे भी गिरफ्तारियां होंगी। बताया जा रहा है कि सुरभि राज के करीबी से अफेयर चल रहा था। पटना पुलिस इस मामले में जल्दी ही बड़ा खुलासा कर सकती है। बता दें कि कदमकुआं थाना क्षेत्र के धुनकी मोड़ के पास स्थित एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की हत्या 2 दिन पहले अस्पताल के ही चैबर में कर दी गई थी।

वहीं, सुरभि राज हत्या मामले में पुलिस अस्पताल के कर्मचारियों से लगातार पूछताछ कर रही है। वारदात के बाद अस्पताल के सभी कर्मचारियों से शुरुआती पूछताछ के बाद ही इस कांड के पीछे अवैध संबंधों के अंदेशा मिलने लगे थे। फिर एक महिला कर्मचारी समेत कुल 9 को अगमकुआं थाना लाया गया। सभी से पूछताछ के बाद कुछ बेहद अहम और सटीक जानकारियां मिली है।

इन जानकारियों के आधार पर पुलिस कड़ियां जोड़ने में जुट गई है। कड़ियां आपस में जुड़ने भी लगी। तब सोमवार की देर रात मृतका के पति राकेश रौशन समेत खगड़िया की मूल निवासी एक युवती समेत अबतक 5 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को हुई इस घटना के बारे में हॉस्पिटल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को तब जानकारी हुई जब वे डायरेक्टर के चैंबर में पहुंचे।

हैरत की बात यह है कि उस कमरे का सीसीटीवी भी उस वक्त सक्रीय नहीं था। जानकारी के अनुसार जब सुरभि को गोलियों से छलनी किया गया था उसके बाद पुलिस के वहां से आने के पहले ही खून के निशान धो दिए गए थे और साक्ष्यों को मिटाने की कोशिश की गई थी। कहा तो यह भी जा रहा है कि जिस किसी ने भी यह कुकृत्य किया है, वह सुरभि की पल पल की जानकारी रख रहा था। इसमें संदेह के घेरे में काफी लोग हैं।

Web Title: Surbhi Raj Murder Asia Hospital director Raj murdered 5 people including husband and dewar arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे