महिला केयरटेकर की क्रूरता, 8 माह की बच्ची को कान ऐंठते हुए बिस्तर पर फेंका, ब्रेन हैमरेज से हालात खराब, जिंदगी और मौत से जूझ रही नन्ही जान

By भाषा | Published: February 5, 2022 04:39 PM2022-02-05T16:39:57+5:302022-02-05T16:42:04+5:30

आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Surat woman caretaker Cruelty 8-month old girl thrown bed trembling ears gujarat police cctv | महिला केयरटेकर की क्रूरता, 8 माह की बच्ची को कान ऐंठते हुए बिस्तर पर फेंका, ब्रेन हैमरेज से हालात खराब, जिंदगी और मौत से जूझ रही नन्ही जान

आया को बच्चे की पिटाई करते हुए, उसके कान ऐंठते हुए और उसे बिस्तर पर फेंकते हुए देखा।

Highlights पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।यह हत्या के प्रयास का मामला लगता है।पिछले साल सितंबर में आया को काम पर रखा था।

सूरतःगुजरात के सूरत शहर में आठ महीने के एक बच्चे की आया (महिला देखभालकर्मी) द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने और प्रताड़ित करने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का वीडियो बाल गृह में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि महिला की पहचान कोमल टंडेलकर के रूप में हुई है। उसे बच्चे की हत्या के प्रयास के आरोप में हिरासत में लिया गया है। रांदेर थाने के निरीक्षक पी. एल. चौधरी ने बताया कि शहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे को ब्रेन हैमरेज हुआ है। आठ माह का यह बच्चा कामकाजी दंपति के जुड़वां बच्चों में से एक है।

पत्रकारों से बात करते हुए, एसीपी (जी-डिवीजन) जेडआर देसाई ने कहा, ''सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टंडेलकर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। फुटेज में उसे लगभग डेढ़ मिनट तक बच्चे को गोद में पीटते, कान ऐंठते और बार बार बिस्तर पर फेंकते देखा जा सकता है। यह हत्या के प्रयास का मामला लगता है।''

उन्होंने कहा कि दंपति ने अपने जुड़वा बच्चों के जन्म के चार महीने बाद पिछले साल सितंबर में आया को काम पर रखा था। देसाई ने कहा कि बच्चे के पिता मितेश पटेल ने दो दिन पहले ही अपने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया था, जब उसके पड़ोसियों ने बच्चों के रोने की आवाज सुनने की शिकायत की थी।

देसाई ने कहा, ''कल, जब पटेल काम पर थे, तो उनके पास उनकी मां का फोन आया, जिन्होंने उन्हें सूचित किया कि एक बच्चा रो रहा है और बेहोश हो रहा है। बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। बाद में, जब परिवार के सदस्यों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की , तो उन्होंने आया को बच्चे की पिटाई करते हुए, उसके कान ऐंठते हुए और उसे बिस्तर पर फेंकते हुए देखा।''

इसके बाद पटेल ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा, ''सीसीटीवी फुटेज के अनुसार और शिकायत के आधार पर, यह स्पष्ट है कि महिला जानती थी कि वह क्या कर रही है। पूछताछ के दौरान, हमने महसूस किया कि उसे किसी तरह का खेद नहीं हुआ।'' आया के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि उसे हिरासत में लिया गया है। उसकी कोविड ​​​​-19 परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Web Title: Surat woman caretaker Cruelty 8-month old girl thrown bed trembling ears gujarat police cctv

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे