लाइव न्यूज़ :

शरीर पर चोटों के थे 15 निशान, मानसिक पीड़ा से गुजर रही थीं सुनंदा पुष्कर, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में शशि थरूर पर फिर लगाये कई गंभीर आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 21, 2019 10:18 IST

सुनंदा पुष्कर हत्याकांड: सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 की रात को शहर के एक होटल के एक कमरे में मृत मिली थीं। उस समय थरूर के आधिकारिक बंगले की मरम्मत का काम चल रहा था, इसलिए दम्पत्ति होटल में रह रहा था। 

Open in App
ठळक मुद्देपुलिस ने इस मामले में कांग्रेस नेता शशि थरूर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498-A और धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया।2018 के जून महीने में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सुंनदा पुष्कर की मौत के मामले में उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर को भी अभियुक्त बनाया।

सुनंदा पुष्कर मौत का मामला अभी तक सुलझा नहीं है। यह मामला 17 जनवरी 2014 का है, इसी दिन 57 वर्षीय सुनंदा पुष्कर दिल्ली के चाणक्यपुरी के पांच सितारा होटल लीला के कमरे में मृत पाई गई थीं। सुनंदा पुष्कर हत्याकांड में मंगलवार (20 अगस्त 2019) को दिल्ली की एक अदालत में आरोपों पर दलीलों की सुनवाई शुरू हुई है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली की कोर्ट में कहा है कि कथित रूप से आत्महत्या करने वाली सुनंदा पुष्कर अपने पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ तनावपूर्ण संबंधों के चलते मानसिक पीड़ा से गुजर रही थीं। सुंनदा पुष्कर कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी थी। पुलिस ने थरूर पर सुनंदा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, जिसने उन्हें आत्महत्या को मजबूर किया। पुलिस ने इस मामले में थरूर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498-A और धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया। फिलहाल वह जमानत पर हैं। 

विशेष लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने अदालत को बताया कि दोनों के बीच झगड़े के चलते सुनंदा परेशान थीं और मानसिक पीड़ा से गुजर रही थीं। उन्होंने पुष्कर की मौत से संबंधित मामले में थरूर के खिलाफ आरोप तय किए जाने के दौरान यह बात कही। दिल्ली पुलिस ने यह भी दावा किया है कि सुनंदा पुष्कर के शरीर पर 15 चोट के निशान थे। पुष्कर को ये चोटें  पति थरूर के साथ हाथापाई के दौरान आये थे।  

थरूर ने एम्स के पूर्व फॉरेंसिक प्रमुख पर सुनंदा पुष्कर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दबाने का आरोप लगाया

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने दिल्ली की एक अदालत में कहा था कि एम्स के पूर्व फॉरेंसिक प्रमुख सुधीर गुप्ता ने उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को दबाये रखा। थरूर के वकील ने अभियोजन रिपोर्ट का हवाला दिया और विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज से कहा कि गुप्ता ने रिपोर्ट की मूल प्रति दबाकर रखी और मीडिया में दस्तावेज जारी कर रहे थे। गुप्ता अब एम्स में काम नहीं करते हैं। उन्होंने कहा, 'मूल दस्तावेज डॉ सुधीर गुप्ता के पास हैं जो अब एम्स में काम नहीं करते। ये दस्तावेज उनके पास नहीं होने चाहिए थे। जब वह गये तो दस्तावेज अपने साथ कैसे ले जा सकते हैं? ये दस्तावेज अदालत में दाखिल किये जाने चाहिए।'

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में कैसे फंसे कांग्रेस नेता शशि थरूर 

सुनंदा पुष्कर और ​शशि थरूर की शादी अगस्त 2010 में हुई थी। कुछ सालों तक सब ठीक चलने के बाद दोनों के बीच विवाद की खबरें आने लगी थीं और इसी बीच सुनंदा पुष्कर की मौत की बात भी सामने आ गई। 2018 के जून महीने में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने सुंनदा पुष्कर की मौत के मामले में उनके पति और कांग्रेस नेता शशि थरूर को भी अभियुक्त बनाया। इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एसआईटी टीन ने अपनी चार्जशीट में शशि थरूर पर पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। 

कौन थीं सुनंदा पुष्कर 

सुनंदा पुष्कर का जन्म 1 जनवरी 1962 को हुआ था। सुनंदा पुष्कर भारत-प्रशासित कश्मीर के सोपोर की रहने वाली थीं। उनके पिता पीएन दास भारतीय सेना में वरिष्ठ अधिकारी थे। सुनंदा ने अपनी डिग्री श्रीनगर के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वीमेन से ली है। सुनंदा शशि थरूर की तीसरी पत्नी थीं।  

सुनंदा पुष्कर का नाम सबसे पहले अप्रैल 2010 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की कोच्चि टीम की खरीद से जुड़े एक विवाद में सामने आया था।

टॅग्स :शशि थरूरदिल्ली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार