नई दिल्ली, 11 अप्रैल: दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज का एक वीडियो सामने आया है। उस वीडियो में एक छात्र को 10-12 लड़के मिलकर मार रहे हैं। पीड़ित छात्र ने कहा है-'लड़कों का ग्रुप मुझसे पैसे मांग रहे थे और कह रहे थे कि तुम यूपी-बिहार के हो यहां तुम्हारी नहीं चलती।' पीड़ित लड़के ने कहा कि जब वो पुलिस के पास कंप्लेन करने गया तो उनलोगों ने भी मेरी बात को सीरियसली नहीं लिया। इस वीडियो की सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि कॉलेज गार्ड की मौजदूगी में लड़के छात्र को मारते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब मारपीट शुरू होती है तो गार्ड अंदर चला जाता है, छात्र जैसे ही खुद को बचाते हुए भागता है गार्ड बाहर आ जाता है।
छात्र के साथ मारपीट की ये घटना 15 मार्च की बताई जा रही है। पीड़ित छात्र उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का रहने वाला है। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है। पीड़ित छात्र का आरोप है कि इस घटना में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस अब भी कॉलेज प्रशासन के रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।