सोनभद्र: नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप की गोली मारकर हत्या, राजनीतिक रंजिश की वजह से गई जान

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 1, 2019 11:50 IST2019-10-01T11:50:22+5:302019-10-01T11:50:22+5:30

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप उर्फ बबलू सिंह की मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। लेकिन फिलहाल छह आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

sonbhadra murder nagar panchayat president shot dead | सोनभद्र: नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप की गोली मारकर हत्या, राजनीतिक रंजिश की वजह से गई जान

सोनभद्र: नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप की गोली मारकर हत्या, राजनीतिक रंजिश की वजह से गई जान

Highlightsपुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है।  मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है।

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप उर्फ बबलू सिंह की मौत हो गई है। सोमवार( 30 सितंबर) को  शिवप्रताप  रेनुकूट स्थित मॉल में स्थित अपने कार्यालय में बैठे थे। इसी बीच रात के तकरीबन दस बजे तीन मोटरसाइकिल सवार छह बदमाश आए और शिवप्रताप को गोली मारी। बदमाश नकाबपोश थे। गोली लगने के बाद शिवप्रताप को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने हालत को देखते हुए सोनभद्र से वाराणसी रेफर किया था। जिसके बाद रात दो बजे उनकी मौत हो गई। 

पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को इस बात का शक है कि शिवप्रताप की हत्या राजनीतिक रंजिश की वजह से की गई है। 

पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है। 

सोनभद्र में जुलाई में हुआ था हत्याकांड 

17 जुलाई 2019 को सोनभद्र जिले के घोरावल क्षेत्र में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दस आदिवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी और दर्जनों घायल हुये थे। इस मामले पर काफी विवाद हुआ था।  

Web Title: sonbhadra murder nagar panchayat president shot dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे