पटनाः बिहार के सीवान जिले से आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को जला दिये जाने का मामला सामने आया है.
घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में की बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस घटना में एक युवती के भी झुलसने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने उस युवती को भी तलाश लिया है, जो इस घटना में जख्मी हुई है. सूत्रों अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.
आशंका है कि युवती के घर वालों ने उसके प्रेमी को जलाने की कोशिश की है. वहीं, पीड़ित के पास से मिले आधार कार्ड और उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्ड के अनुसार लड़का यूपी के जालौन जिले के उरई के तुलसी नगर के रहने वाले सीताराम के 31 वर्षीय पुत्र रामू है. वहीं, उसके पास से मिले उत्तर प्रदेश सरकार के प्रेस कार्ड के मुताबिक वह एक निजी मीडिया संस्थान का पत्रकार है.
उसके परिचय पत्र पर स्पष्ट आवाज का रिपोर्टर बताया गया है. इसके आधार पर पुलिस उसके परिजनों से संपर्क की कोशिश कर रही है. बताया जाता है कि एमएच नगर थाना के कन्हौली गांव के एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री की शादी कानपुर में की है. उक्त व्यक्ति की दूसरी पुत्री और रामू के बीच कानपुर से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह कल रात भी उक्त लड़की से मिलने उसके गांव पहुंचा था.
तभी परिवार वालों को यह बात नागवार लगी और रामू पर ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल) डालकर मारने का प्रयास किया. उसे बचाने के क्रम में उसकी प्रेमिका भी गंभीर रूप से झुलस गई. फिलहाल इलाज किसी निजी अस्पताल में कराए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. युवती के घर के सभी लोग फरार हैं.
ग्रामीणों के अनुसार धनेश्वर राम की बेटी के साथ दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह हमेशा उसके घर आता जाता रहता था, जो परिजनों सहित आसपास के लोगों को नागवार गुजरता था. इस घटना की सूचना मिलते ही एमएच नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल पहुंचाई, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जितेन्द्र पांडेय ने भी सीवान सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की. वहीं, एमएच नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मामला अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. युवक यहां का नहीं है, वह कैसे यहां आया और किस तरह से वह जला इसे बताने की स्थिति में वह नहीं था. एक युवती भी जल कर घायल हुई है. लड़की अभी पुलिस को बरामद नहीं हुई है. मामला प्रेम प्रसंग है या कुछ और इसकी जांच चल रही है.