तेज रफ्तार एसयूवी मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद ट्रक में जा घुसी, 12 लोगों की मौत, चार महिलाएं और चार बच्चे शामिल, 3 गंभीर रूप से घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2023 02:04 PM2023-01-02T14:04:48+5:302023-01-02T14:05:32+5:30

सीकरः पुलिस के अनुसार तीन लोगों का अब भी इलाज चल रहा है और अन्य को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार 14 यात्री जीण माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद खंडेला स्थित गणेश धाम जा रहे थे।

Sikar speeding SUV rammed truck after hitting motorcycle killing 12 people four women and four children three seriously injured | तेज रफ्तार एसयूवी मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद ट्रक में जा घुसी, 12 लोगों की मौत, चार महिलाएं और चार बच्चे शामिल, 3 गंभीर रूप से घायल

एसयूवी का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और एसयूवी मोटरसाइकिल से टकरा गई।

Highlightsहादसे में कुल 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं।एसयूवी का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और एसयूवी मोटरसाइकिल से टकरा गई।मोटरसाइकिल सवार बीरबल (50), उनकी पत्नी जानकी देवी (45) और पोती मिताली (डेढ़ साल) की मौत हो गई।

सीकरः राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि रविवार को एक तेज रफ्तार एसयूवी, मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हो गई, जिनमें चार महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार तीन लोगों का अब भी इलाज चल रहा है और अन्य को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार 14 यात्री जीण माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद खंडेला स्थित गणेश धाम जा रहे थे। यह हादसा रविवार को पलसाना-खंडेला मार्ग पर माजी साहब की ढाणी के पास हुआ जब एसयूवी का चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और एसयूवी मोटरसाइकिल से टकरा गई।

घटना में मोटरसाइकिल सवार बीरबल (50), उनकी पत्नी जानकी देवी (45) और पोती मिताली (डेढ़ साल) की मौत हो गई। इसके बाद एसयूवी ड्रिलिंग रिग मशीन ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गई। इससे एसयूवी में सवार नौ लोगों की मौत हो गई, जो खंडेला के गणेश धाम जा रहे थे।

चश्मदीद गणेश राम ने कहा, "एक तेज रफ्तार एसयूवी ने पहले बाइक को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी। स्थानीय लोगों ने घायलों को निकालने में मदद की।" हादसे के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया जिसे हटाने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

सीकर के जिलाधिकारी अमित यादव ने कहा, "पीड़ित परिवार के सदस्यों और घायलों के मुआवजे की सिफारिश राज्य सरकार को भेजी गई है। इस बारे में आज कोई फैसला किया जाएगा।" पुलिस ने कहा कि एसयूवी इसके बाद ड्रिलिंग रिग मशीन ले जा रहे एक ट्रक से टकरा गया, जिससे एसयूवी में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। ये सभी खंडेला में गणेश धाम जा रहे थे।

घटना में मारे गए सभी लोग चोमू कस्बे के सामोद के रहने वाले थे। हादसे के कारण सड़क पर भारी जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस ने हटा दिया। खंडेला के थाना प्रभारी (एसएचओ) सोहन लाल ने कहा, ‘‘एसयूवी और ट्रक के बीच हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। एसयूवी ने एक बाइक को भी टक्कर मारी थी।’’

उन्होंने बताया कि मारे गए आठ एसयूवी सवारों की पहचान विजय (27), पूनम (26) और उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी निक्कू, अनुराधा (25), अरविंद (23), रेखा (23), अजय (20), गोलू (ढाई) के रूप में हुई है। एसएचओ ने कहा कि शवों को पलसाना और खंडेला के शवगृह में रखा गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सीकर रेफर कर दिया गया।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर शोक व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि घटना में लोगों की जान जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। गहलोत ने एक बयान में कहा, ‘‘इस कठिन घड़ी में मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को इस क्षति को सहने की शक्ति दें। साथ ही, सड़क पर घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’’

Web Title: Sikar speeding SUV rammed truck after hitting motorcycle killing 12 people four women and four children three seriously injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे