Shraddha Murder Case: पिता विकास वालकर ने कहा, "आफताब के लिए फांसी से कम हमें कुछ और मंजूर नहीं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: December 9, 2022 20:56 IST2022-12-09T20:50:11+5:302022-12-09T20:56:55+5:30

श्रद्धा वालकर के पिता विकास ने मुंबई में डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात के बाद कहा कि अगर मुंबई पुलिस समय पर सचेत हो जाती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती और आफताब अपने गंदे इरादे में कभी कामयाब न हो पाता। हम सरकार से यही चाहते हैं कि आफताब को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

Shraddha Walkar Murder Case: Father Vikas Walkar said, "We will not accept anything less than the death penalty for the accused Aftab Poonawal" | Shraddha Murder Case: पिता विकास वालकर ने कहा, "आफताब के लिए फांसी से कम हमें कुछ और मंजूर नहीं"

फाइल फोटो

Highlightsश्रद्धा वालकर के पिता ने मुंबई में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से की मुलाकात श्रद्धा के पिता ने कहा कि मुंबई पुलि्स अगर समय रहते सचेत हो गई होती तो श्रद्धा आज जिंदा होती विकास वालकर ने कहा कि आफताब पूनावाला को फांसी की सजा मिलनी चाहिए

मुंबई: श्रद्धा वालकर के पिता ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात की और अपनी बेटी की हत्या के आरोप आफताब पूनावाल के लिए फांसी की सजा की मांग की है। विकास वालकर ने डिप्टी सीएम फड़नवीस से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आफताब ही मेरी बेटी का कातिल है और ऐसे अपराधी के लिए मौत से कम की सजा नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही श्रद्धा के पिता ने कहा कि अगर मुंबई पुलिस समय पर सचेत हो जाती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती और आफताब अपने गंदे इरादे में कभी कामयाब न हो पाता। उन्होंने कहा, "जिस समय खुद श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, अगर उस समय वसई और नालासोपारा पुलिस ने ठीक से जांच की होती तो ऐसी अनहोनी नहीं होती। मैं इस मामले में सीधे तौर पर जांच में देरी के लिए वसई और नालासोपारा के पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ तुलिंज पुलिस (पालघर जिले में) को दोषी मानता हूं और सरकार से मांग करता हूं कि इनके खिलाफ भी जांच की जानी चाहिए।"

 उन्होंने कहा अगर कातिल आफताब के इरादों को भांपकर मुंबई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की होती तो वो मेरी बेटी को इतनी गंदी मौत न दे पाता और वो आज जिंदा होती। विकास वालकर के अनुसार श्रद्धा ने नवंबर 2020 में तुलिंज पुलिस को ही आफताब के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि आफताब पूनावाला मुझे गालियां देता है, मारता है। वो मेरी हत्या की धमकी देता है और उसने मेरा गला घोंटकर मारने की भी कोशिश की।"

उन्होंने आगे कहा कि वो मेरी बेटी श्रद्धा को डराता था, उसे ब्लैकमेल करके पैसा लेता था और उसका शोषण भी करता था। वह श्रद्धा को धमकी देता था कि उसे मारकर उसके टुकड़े-टुकड़े कर देगा और लाश को फेंक देगा। साल 2020 में ही श्रद्धा ने पुलिस को कहा था आफताब पूनावाला 6 महीने से पिटाई कर रहा है, वो उसके खिलाफ पुलिस के पास जाने में डरती थी। उसे डर था कि वह जान से मार सकता है और अंत में श्रद्धा को मारने के लिए वो मुंबई से उतना दूर दिल्ली लेकर गया ताकि वो पकड़ा न जा सके।

विकास वालकर ने पत्रकारों से कहा कि उन्हें दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री फड़नवीस ने भरोसा दिलाया है कि श्रद्धा के कातिल आफताब को फांसी होगी और उनके परिवार को इंसाफ मिलेगा। 

मालूम हो कि आफताब पूनावाला ने बीते मई में अपनी 'लिव-इन-पार्टनर' श्रद्धा वालकर की दिल्ली के छतरपुर इलाके में कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी और बाद में उसके शव के 35 टुकड़े करके मेहरौली के जंगल समेत अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया।

इस वारदात को घिनौना रूप देने से पहले तक आफताब ने करीब तीन हफ्ते तक छतरपुर स्थित अपने फ्लैट में श्रद्धा के शव को फ्रिज में रखा था। आफताब पूनावाला फिलहाल दिल्ली पुलिस के शिकंजे में है, जो उसे श्रद्धा के कत्ल में कोर्ट से उचित सजा दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Web Title: Shraddha Walkar Murder Case: Father Vikas Walkar said, "We will not accept anything less than the death penalty for the accused Aftab Poonawal"

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे