Shiv Nadar University: छात्र ने सहपाठी छात्रा को गोली मारी, हत्या के बाद छात्रावास के कमरा नंबर 328 में जाकर खुद को उड़ाया, वारदात से पहले एक-दूसरे के गले मिलकर रोए, देखें सीसीटीवी फुटेज
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 18, 2023 07:30 PM2023-05-18T19:30:32+5:302023-05-18T19:34:06+5:30
Shiv Nadar University: पुलिस के अनुसार मृतक छात्रा और छात्र एक दूसरे के अच्छे मित्र थे, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नोएडाः गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना दादरी क्षेत्र में स्थित शिव नाडर विश्वविद्यालय में स्नातक तृतीय वर्ष के एक छात्र ने दोस्त और सहपाठी छात्रा को गोली मारने के बाद खुद को गोली मारकर भी जान दे दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि छात्र ने अवैध हथियार से गोली मारकर छात्रा की जान ले ली और छात्रावास में पहुंचकर खुद को गोली मारकर जान दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतक छात्रा और छात्र एक दूसरे के अच्छे मित्र थे, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
वारदात का Live Video
— Tricity Today (@tricitytoday) May 18, 2023
ग्रेटर नोएडा की शिव नादर यूनिवर्सिटी में कपल सुसाइड, पहले छात्रा के सीने में 2 गोली मारकर मौत के घाट उतारा, फिर रूम नंबर-338 में जाकर छात्र ने अपने सिर में मारी गोली। @noidapolice
खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें : https://t.co/FzpOqsPN1r (@mayank_tawer) pic.twitter.com/g9wYG9AvSx
पुलिस उपयुक्त (जोन तृतीय) साद मियां खान ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर बाद थाना दादरी क्षेत्र के शिव नाडर विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र से स्नातक कर रहे तृतीय वर्ष के छात्र अनुज ने साथ पढ़ने वाली छात्रा नेहा चौरसिया निवासी कानपुर के साथ डायनिंग हॉल के सामने कुछ समय बात की और एक-दूसरे के गले मिलकर खूब रोए थे।
उन्होंने कहा कि इसके बाद अनुज ने अचानक पिस्टल निकाली और लड़की को गोली मार दी। लड़की को घायल अवस्था में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अनुज पुत्र लोकेश सिंह अमरोहा जिले के ग्राम सोनगढ़ माफी का निवासी है। पुलिस ने बताया कि अनुज ने अपने छात्रावास के कमरा नंबर 328 में जाकर खुद को गोली मार ली और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार बरामद कर लिया है।