पंजाब के गुरदासपुर जिले में पड़ोसी से झगड़े के बाद अकाली दल के स्थानीय नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई और बाद में उनके दोनों पैर भी काट दिए। पुलिस ने बताया कि दलबीर सिंह (51) शिरोमणि अकाली दल की गुरदासपुर इकाई के उपाध्यक्ष थे और दो बार गांव के प्रधान भी रहे।
उन्होंने बताया कि घटना सोमवार शाम ढिलवां गांव में हुई। बटाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्या के पीछे किसी भी राजनीतिक साजिश होने की बात को नकार दिया है।
बताया जा रहा है कि वह सोमवार रात खाना खाकर घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान तीन-चार लोगों ने उनकी गोलियों मारकर हत्या कर दी। बाद में उसको तेजधार तलवार से भी काटा गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में ले लिया है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।