Sheikhpura Bank Robbery: 5000000 रुपए की लूट, बैंक कर्मियों को पिस्टल की नोक पर बंधक बनाया, सीसीटीवी कैमरे को खंगाला
By एस पी सिन्हा | Updated: July 1, 2024 16:29 IST2024-07-01T16:28:48+5:302024-07-01T16:29:24+5:30
Sheikhpura Bank Robbery: सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बैंक कर्मियों ने जैसे ही बैंक खोला, लुटेरों ने धावा बोल दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरबीघा पुलिस के साथ ही एसपी एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए।

photo-lokmat
Sheikhpura Bank Robbery:बिहार में बेखौफ लुटेरों ने एक बार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए शेखपुरा जिले में हथियार के बल पर एक्सिस बैंक से 50 लाख से अधिक रुपये लूट लिए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत हटिया मोड़ के पास एक्सिस बैंक की शाखा में घटी है, जहां सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बैंक कर्मियों ने जैसे ही बैंक खोला, लुटेरों ने धावा बोल दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरबीघा पुलिस के साथ ही एसपी एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरबीघा के श्रीकृष्ण चौक के पास स्थित एक्सिस बैंक की शाखा खुलते ही अपराधी आ धमके और कर्मियों को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद जमकर लूटपाट मचाई। इस दौरान बैंक आए ग्राहकों के साथ भी लूटपाट की गई। लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए।
अपराधियों ने कितने रुपए लूटे हैं, इसका आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है। हालांकि 50 लाख रुपए से अधिक की लूट की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घटना को लेकर एसपी ने बताया कि सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। पटना से भी फॉरेंसिक टीम पहुंच चुकी है।