सेना के अफसर की खूबसूरत बीवी के पीछे पड़ा था मेजर, शादी की बात नहीं बनी तो कार से कुचलाः दिल्ली पुलिस

By भाषा | Updated: June 25, 2018 10:13 IST2018-06-25T08:11:52+5:302018-06-25T10:13:31+5:30

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि महिला और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था। 

Shailza Dwivedi murder MRS INDIA EARTH FINALIST Army officer wife Delhi  | सेना के अफसर की खूबसूरत बीवी के पीछे पड़ा था मेजर, शादी की बात नहीं बनी तो कार से कुचलाः दिल्ली पुलिस

Shailza Dwivedi Murder case latest updates in Hindi

नई दिल्ली, 25 जून: पश्चिमी दिल्ली में सेना के मेजर की पत्नी की हत्या में कथित संलिप्तता को लेकर सेना के एक अन्य मेजर को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। महिला का शव कल दिल्ली छावनी इलाके के बरार स्क्वॉयर के पास मिला था। उसका गला रेता हुआ था। 

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विजय कुमार ने कहा कि मेजर निखिल हंडा मृतक महिला से “आसक्त ’’ था और उससे शादी करना चाहता था। पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने दावा किया कि महिला और आरोपी के बीच प्रेम संबंध था। 

डीसीपी ने बताया कि दो बच्चों के पिता मेजर हांडा 2015 से महिला और उसके मेजर पति को जानता था जब वह दोनों नगालैंड में तैनात थे। महिला के पति ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में मेजर हांडा को देखा जहां उनकी पत्नी फिजियोथेरेपी के लिए गई थीं और वहां से लापता हो गई थीं। मेजर ने पुलिस को बताया कि उन्हें मेजर हांडा पर संदेह है। 

इसके बाद पुलिस ने हांडा की तलाश की और पाया कि वह मेरठ छावनी के ऑफिसर्स मेस में छिपा हुआ था और कुछ दोस्तों के संपर्क में था। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस की एक टीम मेरठ पहुंची और मेजर हांडा को हिरासत में लेकर मेरठ की पुलिस को सूचित कर दिया। आरोपी मेजर दीमापुर से करीब 15 दिन पहले इलाज के नाम पर दिल्ली आया था।

 

बॉलीवुड हीरोइनों से ज्यादा खूबसूरत थीं मेजर की पत्नी, तस्वीरों में देखें शैलजा द्विवेदी मर्डर की पूरी कहानी

 

पुलिस अधिकारियों ने कल उसने महिला से मुलाकात की और उसकी कार में बैठे - बैठे दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई और उसने महिला का गला कथित तौर पर रेत दिया और उसे कार से बाहर ढकेल दिया। मेजर के कार में दो चाकू बरामद किए गए जिससे मालूम होता है कि हत्या पूर्वनियोजित थी। गौरतलब है कि कल रात दिल्ली छावनी के बरार स्कवायर के पास महिला का शव पाया गया था। उसका गला रेता हुआ था।

शुरुआत में पुलिस को सूचना दी गई कि महिला की दुर्घटना में मौत हो गई है। लेकिन बाद में जब उन लोगों ने शव का मुआयना किया तो पता चला कि उसका गला रेता हुआ था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कथित रूप से उसके चेहरे को एक कार से कुचल दिया था , ताकि यह घटना एक दुर्घटना प्रतीत हो सके।

महिला को उसके पति के आधिकारिक वाहन से एक चालक ने कल आर्मी बेस हॉस्पिटल में छोड़ा था। बाद में, जब वह उसे ले जाने के लिए आया तब उसने उसे वहां नहीं पाया और यह पता चला कि वह अपनी फिजियोथेरेपी सत्र में भी शामिल नहीं हुई थी।

English summary :
Another Major of the Army was arrested from Meerut in Uttar Pradesh for allegedly involvement in the murder of the Major's wife Shailza Dwivedi in western Delhi. The body of Shailza Dwivedi was found near Brar Square in Delhi Cantonment area.


Web Title: Shailza Dwivedi murder MRS INDIA EARTH FINALIST Army officer wife Delhi 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे