लाइव न्यूज़ :

नाबालिग लड़की और मां को प्रलोभन देकर साहिब से शादी का दबाव, दूल्हा और उसकी मां अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 8, 2025 13:01 IST

शाहजहांपुरः पुलिस ने आरोपी साहिब, उसकी मां गुड़िया उर्फ नगरीस, कासिम तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 (मर्जी के विरुद्ध विवाह), 3(5) (समूह द्वारा अपराध) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध के तहत मामला दर्ज किया।

Open in App
ठळक मुद्देसूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में यह पाया कि दुल्हन नाबालिग थी।आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। साहिब और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया।

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर जिला मुख्यालय के सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से शादी का प्रयास कर रहे दूसरे धर्म के युवक और उसकी मां को विवाह मंडप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया, ‘‘थाना सदर क्षेत्र के चिनौर स्थित एक बारातघर में रविवार रात विवाह समारोह आयोजित किया जा रहा था, तभी हिंदू संगठनों के लोग वहां पहुंचे और हंगामा करने लगे।’’ उन्होंने बताया कि सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में यह पाया कि दुल्हन नाबालिग थी।

कक्षा नौ की छात्रा थी, जबकि लड़का 21 वर्ष का था और दूसरे धर्म से था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने सेहरा पहने दूल्हे से पूछताछ की तो उसने अपना नाम साहिब बताया और कहा कि वह जिस लड़की से शादी कर रहा है, वह हिंदू है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी युवक की मां को भी थाने ले आई और मामले में प्राथमिकी दर्ज की।

द्विवेदी ने उपनिरीक्षक सूरज सिंह द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी का हवाला से बताया कि नाबालिग लड़की और उसकी मां ने कहा कि उन्हें प्रलोभन दिया गया और साहिब से शादी का दबाव डाला गया। उन्होंने बताया कि लड़की की शादी साहिब की मां की मदद से कराई जा रही थी।

पुलिस ने आरोपी साहिब, उसकी मां गुड़िया उर्फ नगरीस, कासिम तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 (मर्जी के विरुद्ध विवाह), 3(5) (समूह द्वारा अपराध) और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रविवार रात साहिब और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को सोमवार को जेल भेज दिया गया। 

उप्र: बरेली में हर्ष गोलीबारी के दौरान एक बाराती की मौत

सिराउली थाने के शिवपुरी गांव में शादी के दौरान कथित तौर हर्ष गोलीबारी में 23 साल के एक बाराती की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक रात करीब नौ बजे जब बारात ‘बैंक्वेट हॉल’ के पास पहुंची तो कुछ लोगों ने कथित तौर पर जश्न में गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस दौरान बारात में शामिल रिजवान (23) के माथे पर एक गोली लग गई जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस घायल को इलाज के लिए बरेली ले गई जहां रविवार देर रात उसकी मौत हो गई।

सिराउली थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि यह घटना हर्ष गोलीबारी से जुड़ी है। आरोपियों की पहचान एवं तलाश करने के प्रयास जारी हैं। इलाके की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस दुखद घटना के बावजूद गंभीर माहौल में शादी की रस्में पूरी की गईं। उत्तर प्रदेश में हर्ष गोलीबारी पर प्रतिबंध है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीउत्तर प्रदेशup police
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट51 वर्षीय आदिवासी महिला पदियामी का सिर कटा शव मिला, 2 गांव में सामूहिक झड़प, 4 मकान में लगाई आग, पुलिस बल तैनात

क्राइम अलर्टकटक टी20 मैचः टिकटों की कालाबाजारी, 4 अरेस्ट, 12 टिकट बिदानसी और दरगाह बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से 9 टिकट बरामद

क्राइम अलर्टBareilly poster row: मुख्य आरोपी मौलवी तौकीर रजा और 37 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल, 26 सितंबर को ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की थी

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टदाहिने जांघ पर धारदार हथियार से हमला कर 22 वर्षीय युवक की हत्या, कई घाव और तीन चोटों की पुष्टि, आखिर किसने ली जान

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

क्राइम अलर्टUP News: एटा में शादी समारोह में फायरिंग, 2 नाबालिगों को लगी गोली; मौत

क्राइम अलर्टTamil Nadu News: सरकारी स्कूल के छात्रों की आपस में भिड़त, 12वीं के छात्र की मौत

क्राइम अलर्टमां और पत्नी में रोज झगड़ा, तंग आकर 40 साल के बेटे राहुल ने 68 वर्षीय मां मधु की गर्दन रेती और थाने में किया आत्मसमर्पण