'बेटी बोला लेकिन बर्ताव जानवरों जैसा, मैं इज्जत की भीख मांगती थी और चिन्मयानंद हंसता था', पीड़िता ये बताई आश्रम की सच्चाई

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 24, 2019 15:36 IST2019-09-24T15:36:53+5:302019-09-24T15:36:53+5:30

शाहजहांपुर मामला: 24 अगस्त को एक वीडियो के जरिए पीड़ित छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर रेप के आरोप लगाए थे। एसआईटी की 23 सितंबर 2019 को इलाहाबाद हाई कोर्ट के सामने पेशी है।

Shahjahanpur law student says about swami chinmayanand ashram dark story | 'बेटी बोला लेकिन बर्ताव जानवरों जैसा, मैं इज्जत की भीख मांगती थी और चिन्मयानंद हंसता था', पीड़िता ये बताई आश्रम की सच्चाई

'बेटी बोला लेकिन बर्ताव जानवरों जैसा, मैं इज्जत की भीख मांगती थी और चिन्मयानंद हंसता था', पीड़िता ये बताई आश्रम की सच्चाई

Highlightsपीड़िता ने बताया, ''जब मैं चिन्मयानंद से पहली बार मिली थी तो मुझे नहीं लगा था कि वह इस तरह का आदमी है।''यौन उत्पीड़न मामले में स्वामी चिन्मयानंद को विशेष जांच दल की एक टीम ने 20 सितंबर की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

यौन उत्पीड़न के आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है। स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की लॉ छात्रा को भी जबरन वसूली के मामले के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है। लेकिन पीड़िता ने स्वामी चिन्मयानंद पर जो आरोप लगाये हैं वह सारे काफी चौंकाने वाले हैं। पीड़िता आरोप लगाया है कि स्वामी चिन्मयानंद पहले तो उसको बेटी-बेटी बोलते थे लेकिन बेटी जैसा बर्ताव नहीं किया। पीड़िता का कहना है कि स्वामी चिन्मयानंद ने उसके साथ जानवरों जैसे बर्ताव करता था। 

22 वर्षीय पीड़िता ने द प्रिंट को दिए इंटरव्यू में बताया है कि पिछले साल 2018 के अक्टूबर महीने में बातचीत के लिए पहली बार उसको चिन्मयानंद के प्राइवेट रूम में भेजा गया था। उसी वक्त चिन्मयानंद ने पीड़िता को उसके नहाने का नेकेड वीडियो दिखाया। पीड़िता का कहना था कि नेकेड वीडियो देखकर वो एक दम से हैरान हो गई थी। उसको विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वह जो देख रही है सच है। 

पीड़िता ने बताया, ''जब मैं चिन्मयानंद से पहली बार मिली थी तो मुझे नहीं लगा था कि वह इस तरह का आदमी है। शुरुआत में वह मुझे बेटी-बेटी कह कर पुकारते थे। मुझे कभी नहीं लगा कि वह मुझे किसी बात के लिए धमकी दे सकते हैं। वह हमेशा ही मेरी पढ़ाई को लेकर मेरे बारे में अच्छा बोलते थे। यहां तक कि उन्होंने मुझसे यह भी कहा था कि अगर पढ़ाई में मैं ऐसे ही अच्छा करती रही तो वह मुझे अच्छी नौकरी भी दिलवाने में मदद करेंगे।''

पीड़िता ने कहा, ''चिन्मयानंद के फोन में अपने आप को नेकेड देख कर मानों मैं शून्य हो गई थी। मैंने रोते हुए चिन्मयानंद की ओर देखा तो वह हंस रहा था। मैं रोकर अपनी इज्जत की भीख मांगने लगी लेकिन वह नहीं माना।''

पीड़िता ने कहा, ''जब मैंने चिन्मयानंद से पूछा कि आपको क्या चाहिए, तो जवाब मिला- मैं जो भी कहूं वो तुमको करना होगा। तुमको हॉस्टल में ही रहना होगा और अगर तुमने वैसा नहीं किया तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। इसके अलावा तुम्हारे परिवार वालों के जान भी खतरे में रहेंगे।'' 

पीड़िता ने कहा, ''मुझे चिन्मयानंद ने नेकेड कर दिया था, मैं फिर भी रो रही थी और मना कर रही थी। लेकिन चिन्मयानंद ने मुझे धक्का दिया, थप्पड़ मारा और कहा कि अगर मैंने जिद की तो भारी कीमत चुकाना पड़ेगा। मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था।'' 

पीड़िता ने बताया, स्वामी चिन्मयानंद का सुबह 6 बजे मसाज और दोपहार ढाई बजे सेक्स का टाइमिंग होता है। चिन्मयानंद के बंदूकधारी गार्ड जबरन मुझे उस दौरान उसके प्राइवेट कमरे में धकेल देते थे। जहां चिन्मयानंद मेरा यौन शोषण करता था।' 

जानें क्या है स्वामी चिन्मयानंद का रेप केस का पूरा मामला 

यौन उत्पीड़न मामले में स्वामी चिन्मयानंद को विशेष जांच दल की एक टीम ने 20 सितंबर की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 

स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त 2019 को एक वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण और कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया। वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा लापता हो गई थी। 

मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया। जिसके बाद लापता पीड़िता 30 अगस्त को अपने दोस्त के राजस्थान में मिली। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पीड़िता को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी ने मामले की जांच शुरू की।

Web Title: Shahjahanpur law student says about swami chinmayanand ashram dark story

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे