बिहारः पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस मुख्यालय के पास सजता था जिस्म का बाजार, 4 लड़कियों समेत 6 गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Published: May 2, 2023 02:19 PM2023-05-02T14:19:39+5:302023-05-02T14:34:57+5:30

धंधे में शामिल लोगों द्वारा व्हाट्सऐप पर लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थी और ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती थीं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार की गई लड़कियों में से दो महिलाएं पश्चिम बंगाल और एक दिल्ली की रहने वाली है।

Sex racket busted in Bihar Patna prostitution business near police headquarters | बिहारः पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस मुख्यालय के पास सजता था जिस्म का बाजार, 4 लड़कियों समेत 6 गिरफ्तार

बिहारः पटना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस मुख्यालय के पास सजता था जिस्म का बाजार, 4 लड़कियों समेत 6 गिरफ्तार

Highlightsदिल्ली और बंगाल जैसे दूसरे राज्यों से कॉन्ट्रैक्ट पर लड़कियां मंगाई जाती थी। जिस्म का काला कारोबार राजा बाजार इलाके में स्थित एस्ट्रो रिसॉर्ट गेस्ट हाउस में चल रहा था। गिरफ्तार लोगों में दो संचालक और देह व्यापार में लिप्त चार महिलाएं शामिल हैं। 

पटनाःबिहार की राजधानी पटना के पॉश इलाके में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है। वह भी बिहार पुलिस मुख्यालय के पास, जहां जहां डीजीपी से लेकर पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी बैठते हैं। उससे चंद कदम दूर जिस्म का बाजार सजता था। शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार इलाके में पुलिस ने एक रेस्ट हाउस में छापा मारकर चार युवतियों को बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान होटल के कई कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए हैं। 

बताया जाता है कि यहां दिल्ली और बंगाल जैसे दूसरे राज्यों से कॉन्ट्रैक्ट पर लड़कियां मंगाई जाती थी। जिस्म का काला कारोबार शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र स्थित पिलर नंबर 73 के राजा बाजार इलाके में एस्ट्रो रिसॉर्ट गेस्ट हाउस में चल रहा था। जब इस बात की भनक पुलिस को हुई तो अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। शास्त्रीनगर थाने की पुलिस टीम गेस्ट हाउस पहुंची और छापेमारी कर अलग-अलग कमरों से 6 लोगों को धर दबोचा। गिरफ्तार लोगों में दो संचालक और देह व्यापार में लिप्त चार महिलाएं शामिल हैं। 

बताया जा रहा है कि इन युवतियों को इवेंट कराने के नाम पर पटना बुलाया गया था। लेकिन इनसे गलत काम कराया जा रहा था। युवतियों ने पूछताछ में पुलिस को भी गुमराह करने की कोशिश की लेकिन मौके पर बरामद की गई आपत्तिजनक सामान से मामले का भंडाफोड़ हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

बताया जा रहा है कि इस धंधे में शामिल लोगों द्वारा व्हाट्सऐप पर लड़कियों की तस्वीरें भेजी जाती थी और ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती थीं। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार की गई लड़कियों में से दो महिलाएं पश्चिम बंगाल और एक दिल्ली की रहने वाली है। लड़कियों को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर पटना लाया गया था। पुलिस इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट के मुख्य संचालक और उससे जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है। बिहार पुलिस मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर चल रहे इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट के खुलासे से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

Web Title: Sex racket busted in Bihar Patna prostitution business near police headquarters

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे