गाजियाबाद, 21 अप्रैल: शुक्रवार को गाजियाबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग-24 (एनएच-24) एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसा एक शादी के बरातियों के साथ हुआ है। खबर के अनुसार एक टाटा सूमो कार बारातियों को ले जा रही और रास्ते में करीब 20 फीट गहरे नाले में गिर गई जिससे दूल्हे के पिता और तीन मासूमों सहित सात लोगों की मौत हो गई।
खबर के मुताबिक गाजियाबाद के अकबरपुर बेहरामपुर के रहने वाले रवि रस्तोगी की बारात नोएडा से सटे खोड़ा के लिए निकली थी। कहा जा रहा है कि एनएच 24 पर जाम होने के कारण ड्राइवर ने कार को बैक की और लापरवाली के कारण पीछे कार 20 फीट गहरे नाले में जा गिरी। ये कार दूल्हे की थी जिसमें सवार लोगों ने भी सूमो में सवार लोगों को बचाने की कोशिश लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके।
खबर के अनुसार मृतकों में दूल्हे के पिता, तीन मासूम सहित कई और पारिवारिक सदस्य भी शामिल बताये जा रहे हैं। पुलिस को जब घटना के बारे में पता चला तो मौके पर पहुंचकर लोगों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक लोगों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस दर्दनाक हादसे के कारण मृतक परिवारों में मातम छाया है।