समस्तीपुरः निलंबित एएसआई सरोज सिंह उर्फ निमकी सिंह के घर से कई हथियार और एके-47 के साथ बड़ी संख्या में गोलियां बरामद, 3 हिरासत में, भारी मात्रा में मोहर भी जब्त

By एस पी सिन्हा | Updated: June 6, 2025 16:35 IST2025-06-06T16:34:42+5:302025-06-06T16:35:45+5:30

सरोज सिंह के घर एसटीएफ पुलिस वाली काले रंग के ड्रेस में हथियारों से लैस होकर छापेमारी मारने पहुंचे थे। इलाके में इस तरह ब्लैक कमांडों के उतरने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया।

Samastipur suspended ASI Saroj Singh alias Nimki Singh weapons large number bullets AK-47 recovered house 3 detained huge quantity seals also seized | समस्तीपुरः निलंबित एएसआई सरोज सिंह उर्फ निमकी सिंह के घर से कई हथियार और एके-47 के साथ बड़ी संख्या में गोलियां बरामद, 3 हिरासत में, भारी मात्रा में मोहर भी जब्त

file photo

Highlightsघर से कई हथियारों और एके-47 के साथ बड़ी संख्या में गोलियां भी बरामद हुई हैं। एसटीएफ़ की इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने सरोज सिंह सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। कार्रवाई के दौरान कई विभागों की भारी मात्रा में मोहर भी जब्त की गई है।

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गंगा दियारा इलाके में शुक्रवार तड़के बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और समस्तीपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान निलंबित एएसआई सरोज सिंह उर्फ निमकी सिंह के घर से कई हथियारों और एके-47 के साथ बड़ी संख्या में गोलियां भी बरामद हुई हैं। इस दौरान सरोज सिंह के घर एसटीएफ पुलिस वाली काले रंग के ड्रेस में हथियारों से लैस होकर छापेमारी मारने पहुंचे थे। इलाके में इस तरह ब्लैक कमांडों के उतरने से लोगों के बीच हड़कंप मच गया।

एसटीएफ़ की इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने सरोज सिंह सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई के दौरान कई विभागों की भारी मात्रा में मोहर भी जब्त की गई है। आरोपी के पटना वाले ठिकाने पर भी एसटीएफ की टीम पहुंची थी। छापेमारी के दौरान सरोज सिंह के समर्थकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में एसटीएफ ने भी गोलीबारी की है।

दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया और ग्रामीणों को घरों से बाहर निकलने, खिड़की-दरवाजे खोलने या मोबाइल से फोटो-वीडियो लेने से मना किया।

बता दें कि सरोज सिंह बिहार पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत था, लेकिन फिलहाल निलंबन पर है। बताया जा रहा है कि सरोज सिंह आपने इलाके के दबंग पुलिस अधिकारी के रूप में हुआ करती थी। बिहार पुलिस महकमे के वरिष्ठ अधिकारियों को सरोज सिंह के गलत कारनामों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्हें पहले ही निलंबित कर दिया गया था।

बिहार पुलिस मकहमे को यह भी जानकारी मिली थी कि सरोज सिंह के घर पर अवैध रूप से कई हथियार रखे गए हैं, जिसके बाद शुक्रवार को एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी शुरू होते ही पहले सरोज की तरफ फायरिंग की गई, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। थोड़ी देर बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग के सामने सरोज सिंह हार मान गया और एसटीएफ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

Web Title: Samastipur suspended ASI Saroj Singh alias Nimki Singh weapons large number bullets AK-47 recovered house 3 detained huge quantity seals also seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे