बिहारः बाइक सवार अपराधियों ने मचाया तांडव, तीन अलग-अलग घटनाओं में लूट लिए साढ़े 28 लाख रुपये

By एस पी सिन्हा | Published: January 13, 2020 08:45 PM2020-01-13T20:45:00+5:302020-01-13T20:45:00+5:30

बिहारः वैशाली में एक कुरियर कंपनी के कार्यालय से 13 लाख और पेट्रोल पंप से करीब ढाई लाख रुपये बाइक सवार अपराधियों ने लूट लिये. जबकि, पूर्वी चंपारण के रक्सौल में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी से आठ लाख रुपये लूट लिये. 

robbers looted rs 28 lakh in bihar | बिहारः बाइक सवार अपराधियों ने मचाया तांडव, तीन अलग-अलग घटनाओं में लूट लिए साढ़े 28 लाख रुपये

Demo Pic

Highlightsबिहार में बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को जमकर तांडव मचाया है. राज्य की राजधानी पटना के अलावे हाजीपुर और पूर्वी चंपारण से साढ़े 28 लाख रुपये लूट लिये.

बिहार में बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को जमकर तांडव मचाया है. राज्य की राजधानी पटना के अलावे हाजीपुर और पूर्वी चंपारण से साढ़े 28 लाख रुपये लूट लिये. इस तरह से बिहार में अपराधियों ने एक साथ लूट की तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिये हैं. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैशाली में एक कुरियर कंपनी के कार्यालय से 13 लाख और पेट्रोल पंप से करीब ढाई लाख रुपये बाइक सवार अपराधियों ने लूट लिये. जबकि, पूर्वी चंपारण के रक्सौल में बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यवसायी से आठ लाख रुपये लूट लिये. 

वहीं, राज्य की राजधानी पटना में अपराधियों ने फिर से खुलेआम पुलिस को चुनौती दी है. आज बेखौफ अपराधियों ने पटना में न केवल लूट की घटना को अंजाम दिया बल्कि इस दौरान एक शख्स को गोली भी मार दी. अपराधियों ने इस दौरान प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी से 5 लाख की लूट लिये. 

लूटपाट और गोलीबारी की ये घटना पटना के वीआईपी कहे जाने वाले पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की है. यहां हथियाबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान निजी कंपनी की गाड़ी के ड्राइवर को भी गोली मार दी. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. 

इधर, पूर्वी चंपारण के रक्सौल में रामगढ़वा स्टेट बैंक के पास बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे व्यवसायी से बाइक सवार अपराधियों ने आठ लाख रुपये लूट लिये. लूट की की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये.

Web Title: robbers looted rs 28 lakh in bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार