लाइव न्यूज़ :

Road Accident: गिरिडीह, मैहर और बदायूं में सड़क हादसा?, 11 की मौत और 20 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 19, 2025 16:13 IST

Road Accident: झारखंड के गिरिडीह जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Open in App
ठळक मुद्देमधुबन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात छह लोगों की और बगोदर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के दो लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। सुमित प्रसाद ने कहा कि मंगलवार देर रात मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल के पास एक वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया और इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।

Road Accident: आज कई रोड हादसे हुए। झारखंड के गिरिडीह में दो सड़क हादसों में आठ लोगों की जान चली गई। मध्य प्रदेश के मैहर जिले में प्रयागराज महाकुंभ से लौटते समय श्रद्धालुओं की कार की ट्रक से टक्कर हो जाने पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। यूपी के बदायूं में रोडवेज की बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर में तीन महिलाओं समेत 18 यात्री घायल हो गए। झारखंड के गिरिडीह जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मधुबन थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात छह लोगों की और बगोदर थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के दो लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई। डुमरी के उप विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) सुमित प्रसाद ने कहा, ‘‘मंगलवार देर रात मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल के पास एक वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

जिसके बाद वह वाहन सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराया और इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।’’ पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह एक अन्य घटना में एक मोटरसाइकिल बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई। 

ट्रक से टकरा जाने के कारण दंपति और बेटी की मौत

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में बुधवार को तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण एक दंपति और उनकी बेटी की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मैहर कोतवाली थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि यह दुर्घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे उस समय हुई जब परिवार उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से मुंबई स्थित अपने घर लौट रहा था।

पुलिस के अनुसार, कार चालक ने जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर नरोरा गांव के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने बताया कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सुनील कुमार उपाध्याय (62), उनकी पत्नी सरोजिता उपाध्याय (56) और उनकी बेटी स्नेहा उपाध्याय (28) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि उपाध्याय के परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए हैं और उनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है।

बदायूं: रोडवेज की बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, तीन महिलाओं समेत 17 यात्री घायल

बदायूं जिले में बुधवार सुबह सिकंदराबाद डिपो की रोडवेज की बस गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से सामने से टकरा गई जिससे तीन महिलाओं समेत 17 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (उप्र रोडवेज) की बस और ट्रैक्टर चालक दोनों ही मौके से भाग गए।

यह घटना सहसवान कोतवाली पुलिस सीमा के अंतर्गत बदायूं-मेरठ हाईवे पर जहांगीराबाद चौराहे पर सुबह करीब साढ़े चार बजे हुई। पुलिस ने कहा कि बस बदायूं से दिल्ली जा रही थी, तभी सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से उसकी टक्कर हो गई। सहसवान पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) कर्मवीर सिंह ने बताया, ‘‘यह टक्कर सुबह करीब साढ़े चार बजे बदायूं-मेरठ राजमार्ग पर हुई।

बस दिल्ली की ओर जा रही थी, तभी उसकी टक्कर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। घटना के बाद दोनों चालक मौके से फरार हो गए।’’ दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आपातकालीन दल मौके पर पहुंचे। यहां से गुजर रहे वाहन चालकों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह के साथ कोतवाली पुलिस, उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह, सीओ सिंह मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। घायलों को तुरंत सहसवान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को आगे की देखभाल के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया, "सभी घायल यात्रियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि बस में सवार बाकी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक वाहन मुहैया कराए गए। पुलिस ने बताया कि वह घटना की जांच कर रही है और फरार दोनों चालकों का पता लगाने की कोशिश जारी है।

टॅग्स :क्राइम न्यूज हिंदीझारखंडसड़क दुर्घटनाMadhya Pradeshउत्तर प्रदेशPolice
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

क्राइम अलर्टUttar Pradesh: अमरोहा में दर्दनाक सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, 4 युवकों की मौत

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

क्राइम अलर्टThane News: शौहर के तलाक न देने पर बेगम ने रची साजिश, भाई संग मिलकर किया कत्ल; गिरफ्तार

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया