UP: मौत के 13 दिन बाद क्रब से निकाला महिला का शव, कराया गया पोस्टमार्टम; शौहर पर लगा कत्ल का इल्जाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2025 09:58 IST2025-07-27T09:51:14+5:302025-07-27T09:58:41+5:30

UP Murder: उसने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार दोपहर दो बजे महिला के शव को कब्र से निकाला गया।

rampur Uttar Pradesh body of woman was exhumed from grave after 13 days and sent for postmortem husband accused of murder | UP: मौत के 13 दिन बाद क्रब से निकाला महिला का शव, कराया गया पोस्टमार्टम; शौहर पर लगा कत्ल का इल्जाम

UP: मौत के 13 दिन बाद क्रब से निकाला महिला का शव, कराया गया पोस्टमार्टम; शौहर पर लगा कत्ल का इल्जाम

UP Murder:उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक महिला की कथित हत्या के मामले की जांच के लिए उसका शव 13 दिन बाद कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि सलमा बेगम (37) नाम की महिला की रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसकी छत्तीसगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

उसने बताया कि सलमा की मौत के बाद उसके शव को रामपुर जिला स्थित गांव में लाकर दफन किया गया था। उसने बताया कि सलमा के परिजन ने उसके पति मौलाना बशीर पर हत्या का आरोप लगाया और छत्तीसगढ़ पुलिस से मामले की जांच करने की अपील की। पुलिस ने बताया कि रामपुर निवासी मौलाना बशीर छत्तीसगढ़ के एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाता है और अपना कारोबार भी करता है।

पुलिस ने बताया कि परिजनों की मांग पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने रामपुर पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा और 13 दिन पहले दफन किया गया महिला का शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की रामपुर के जिलाधिकारी से सिफारिश की। उसने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार दोपहर दो बजे महिला के शव को कब्र से निकाला गया।

उसने बताया कि यह कार्रवाई रामपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर अधिकारियों की निगरानी में की गई। रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: rampur Uttar Pradesh body of woman was exhumed from grave after 13 days and sent for postmortem husband accused of murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे