Rajsamand ki khabar: चचेरी बहन के साथ भागा भाई, युवक को तीन लोगों ने अपहरण कर काटे बाल, वीडियो बनाया, अरेस्ट
By भाषा | Updated: March 18, 2020 13:05 IST2020-03-18T13:05:51+5:302020-03-18T13:05:51+5:30
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों भीखानाथ, प्रेमनाथ और प्रभुनाथ को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों ने दिलीप नाथ का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी पिटाई की थी। यह घटना आमेट थाना क्षेत्र की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित युवक के बाल काट दिए और घटना का वीडियो बनाया था। वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आरोपियों ने दिलीप के बाल काट दिए और उसका वीडियो बना लिया।
जयपुरः राजस्थान के राजसमंद जिले में अपनी चचेरी बहन के साथ भागे युवक का अपहरण कर उसकी पिटाई करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों भीखानाथ, प्रेमनाथ और प्रभुनाथ को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों ने दिलीप नाथ का कथित तौर पर अपहरण कर उसकी पिटाई की थी। यह घटना आमेट थाना क्षेत्र की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित युवक के बाल काट दिए और घटना का वीडियो बनाया था। वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
थानाधिकारी मुकेश चंद्र ने बताया कि पीड़ित दिलीप नाथ अपनी चचेरी बहन को कथित तौर पर भगा कर ले गया था और पिछले कुछ दिनों से एक गांव में रह रहा था। युवती के परिजन दिलीप को खोज कर उसे होली से एक दिन पहले केलवाडा क्षेत्र में लेकर आ गए थे। आरोपियों ने दिलीप के बाल काट दिए और उसका वीडियो बना लिया।
उन्होंने बताया कि दिलीप की मां ने इस संबंध में 14 मार्च को आमेट थाने में एक मामला दर्ज करवाया जिसमें उसने उसके बेटे का अपहरण कर उसकी पिटाई की शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि अगले दिन 15 मार्च को युवती ने भी दिलीप के खिलाफ पाली जिले में उसके साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि दिलीप फरार है और मामले की जांच की जा रही है।