अकेले कांस्टेबल ने किया एक दर्जन डकैतों का सामना, 925 करोड़ की डकैती की कोशिश को किया नाकाम

By पल्लवी कुमारी | Updated: February 7, 2018 12:46 IST2018-02-07T12:08:23+5:302018-02-07T12:46:46+5:30

राजस्थान के जयपुर के एक बैंक में तैनात पुलिस कॉन्सटेबल ने अपनी हिम्मत से देश की सबसे बड़ी डकैती विफल कर दी है।

Rajasthan Jaipur indian biggest 925 crore bank heist bid foiled | अकेले कांस्टेबल ने किया एक दर्जन डकैतों का सामना, 925 करोड़ की डकैती की कोशिश को किया नाकाम

अकेले कांस्टेबल ने किया एक दर्जन डकैतों का सामना, 925 करोड़ की डकैती की कोशिश को किया नाकाम

राजस्थान के जयपुर के एक बैंक में तैनात पुलिस कॉन्सटेबल ने अपनी हिम्मत से देश की सबसे बड़ी डकैती विफल कर दी है। पुलिसकर्मी ने रात को 12 बजे के आस-पास डकैती के लिए पहुंचे बदमाशों पर फायरिंग कर उनके इरादों को नाकाम कर दिया। क्राइम एसीपी  प्रफुल्ल कुमार के मुताबिक दमाशों ने जब बैंक के शटर को तोड़ने की कोशिश की तो अंदर से उन्हें कॉन्सटेबल सीताराम ने देख लिया और फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद उसने अलार्म भी बजा दिया, जिससे कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई है। 

एसीपी प्रफुल्ल कुमार ने यह भी बताया कि सीसीटीव की मदद से बदमाशों को खंगालने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी में 12 से 13 बदमाश देखे गए हैं। जो बैंक लूट के इरादे से आए थे। यह बैंक जयपुर के जी-स्कीम इलाके में स्थित है। सीसीटीवी में देखा गया है कि सारे लुटेरे मास्क पहले हुए थे। पहले बदमाशों ने बैंक के मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से मारपीट की और उसके हाथ-पैर बांध कर शटर खोलने की कोशिश की है। 

एसएसपी ने यह भी बताया कि बदमाश लूट की पूरी तैयारी के साथ आए थे। जहां वह लूट के इरादे से आए थे, वह सेंट्रलाइज्ड चेस्ट ब्रांच है, जहां पैसों को जमा कर अलग-अलग ब्रांचों में भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि बदमाशों पहले से पूरी प्लानिंग करके आए थे। बदमाशों को पहले से पता था कि सोमवार को संख्या में कैश रहेगा। 

Web Title: Rajasthan Jaipur indian biggest 925 crore bank heist bid foiled

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे