भरतपुरः मां ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगायी, घटना में चारों की मौत, दहेज का मामला

By भाषा | Updated: September 15, 2020 21:51 IST2020-09-15T21:51:54+5:302020-09-15T21:51:54+5:30

थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि खानसुरजापुर गांव में मंगलवार को शारदा देवी (28) ने अपनी तीन बच्चों त्रिशा (6), अपूर्वा (4) और अवि उर्फ अविनाश (डेढ़ साल) को साथ लेकर खेत में बने एक कुएं में कथित रूप से छलांग लगा दी।

Rajasthan jaipur Bharatpur Mother jumped well her three children four died in the incident dowry case | भरतपुरः मां ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगायी, घटना में चारों की मौत, दहेज का मामला

महिला के पिता की शिकायत पर पति, सास और पति के भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Highlightsमहिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति, सास, और पति के भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। महिला का पति चेन्नई में नौकरी करता है, और वह यहां अपने सास—ससुर के साथ रह रही थी।

जयपुरः राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूद कर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

महिला के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति, सास, और पति के भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि खानसुरजापुर गांव में मंगलवार को शारदा देवी (28) ने अपनी तीन बच्चों त्रिशा (6), अपूर्वा (4) और अवि उर्फ अविनाश (डेढ़ साल) को साथ लेकर खेत में बने एक कुएं में कथित रूप से छलांग लगा दी।

घटना में चारों की मौत हो गयी है। पुलिस ने शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि महिला का पति चेन्नई में नौकरी करता है, और वह यहां अपने सास—ससुर के साथ रह रही थी। अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में महिला के पिता की शिकायत पर पति, सास और पति के भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया है कि महिला का पति, उसकी सास और उसके पति का भाई दहेज के लिए उसे परेशान करते थे और उन्होंने ही चारों की हत्या कर उनके शवों को कुएं में फेंक दिया था। उन्होंने बताया कि वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद हो सकेगा। मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Rajasthan jaipur Bharatpur Mother jumped well her three children four died in the incident dowry case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे