Kota: बहू से छेड़छाड़ करने के आरोप में ससुर गिरफ्तार, पूर्व सैन्यकर्मी है आरोपी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 14, 2025 10:14 IST2025-08-14T10:14:23+5:302025-08-14T10:14:26+5:30

Kota: उसका ससुर अक्सर नहाते समय उसे चोरी छुपे देखता था और एक रात उसने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की और जब उसने शोर मचाया, तो वह भाग गया।

Rajasthan Ex-army man arrested for molesting daughter-in-law in Kota | Kota: बहू से छेड़छाड़ करने के आरोप में ससुर गिरफ्तार, पूर्व सैन्यकर्मी है आरोपी

Kota: बहू से छेड़छाड़ करने के आरोप में ससुर गिरफ्तार, पूर्व सैन्यकर्मी है आरोपी

Kotaकोटा के एक कस्बे में एक सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी (55) को अपनी बहू के साथ बलात्कार के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पीड़िता की आयु 22 वर्ष है, जिसका पति जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। सर्कल इंस्पेक्टर मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसका ससुर अक्सर नहाते समय उसे चोरी छुपे देखता था और एक रात उसने उसके साथ बलात्कार करने की कोशिश की और जब उसने शोर मचाया, तो वह भाग गया।

महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद अपने माता-पिता के घर लौटी महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसके परिवार ने पिछले हफ्ते उप जिलाधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपकर उसके ससुर की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला और उनके परिवार ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया। 

Web Title: Rajasthan Ex-army man arrested for molesting daughter-in-law in Kota

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे