राजस्थान: सरपंच और दबंगों का खुला अत्याचार, दलित युवक की निर्वस्त्र कर मारपीट, चार लोग गिरफ्तार
By धीरेंद्र जैन | Updated: March 5, 2020 05:58 IST2020-03-05T05:58:56+5:302020-03-05T05:58:56+5:30
मामला 29 फरवरी का है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इसका देर शाम खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक गांव की किसी युवती को फोन करता था और जब गुजरात से उससे मिलने आया तो ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
राजस्थान नागौर और बाड़मेर के बाद अब रानीवाड़ा पुलिस ने गुजरात से आए एक युवक को बर्बरतापूर्वक पीटने, बाल काटने और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गांव के सरपंच सहित चार दबंगों को गिरफ्तार किया है।
मामला 29 फरवरी का है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इसका देर शाम खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक गांव की किसी युवती को फोन करता था और जब गुजरात से उससे मिलने आया तो ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार धानेरा गुजरात निवासी प्रवीण कोली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत 29 फरवरी की शाम वह भवन कोली व भरत मेघवाल की गाड़ी लेकर रानीवाड़ा की ओर जा रहे थे, धानोल से खाखरिया के बीच देर रात पहुंचे तो वहां पर आरोपी धारसी कोली, बलवंत सक्सी, गोंद, राजू, नागजी, लेहरा व गणपत सहित कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी के आगे अपना वाहन लगा दिया और उसे अपनी गाड़ी से भंवरिया ले गये, जहां उसे रस्सी से बांधकर निर्वस्त्र कर लाठियों से बुरी तरह पीटा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।
पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने आरोपी धारसीराम, बलवंताराम कोली, राजुराम कोली और सवसीराम को गिरफ्तार कर लिया।