राजस्थान: सरपंच और दबंगों का खुला अत्याचार, दलित युवक की निर्वस्त्र कर मारपीट, चार लोग गिरफ्तार

By धीरेंद्र जैन | Updated: March 5, 2020 05:58 IST2020-03-05T05:58:56+5:302020-03-05T05:58:56+5:30

मामला 29 फरवरी का है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इसका देर शाम खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक गांव की किसी युवती को फोन करता था और जब गुजरात से उससे मिलने आया तो ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया।

Rajasthan: Dalit youth beaten up by Sarpanch and Dabangs openly, four arrested | राजस्थान: सरपंच और दबंगों का खुला अत्याचार, दलित युवक की निर्वस्त्र कर मारपीट, चार लोग गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान नागौर और बाड़मेर के बाद अब रानीवाड़ा पुलिस ने गुजरात से आए एक युवक को बर्बरतापूर्वक पीटने, बाल काटने और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गांव के सरपंच सहित चार दबंगों को गिरफ्तार किया है।मामला 29 फरवरी का है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इसका देर शाम खुलासा हुआ।

राजस्थान नागौर और बाड़मेर के बाद अब रानीवाड़ा पुलिस ने गुजरात से आए एक युवक को बर्बरतापूर्वक पीटने, बाल काटने और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गांव के सरपंच सहित चार दबंगों को गिरफ्तार किया है।

मामला 29 फरवरी का है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद इसका देर शाम खुलासा हुआ। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक गांव की किसी युवती को फोन करता था और जब गुजरात से उससे मिलने आया तो ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार धानेरा गुजरात निवासी प्रवीण कोली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत 29 फरवरी की शाम वह भवन कोली व भरत मेघवाल की गाड़ी लेकर रानीवाड़ा की ओर जा रहे थे, धानोल से खाखरिया के बीच देर रात पहुंचे तो वहां पर आरोपी धारसी कोली, बलवंत सक्सी, गोंद, राजू, नागजी, लेहरा व गणपत सहित कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी के आगे अपना वाहन लगा दिया और उसे अपनी गाड़ी से भंवरिया ले गये, जहां उसे रस्सी से बांधकर निर्वस्त्र कर लाठियों से बुरी तरह पीटा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया।

पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने आरोपी धारसीराम, बलवंताराम कोली, राजुराम कोली और सवसीराम को गिरफ्तार कर लिया।

Web Title: Rajasthan: Dalit youth beaten up by Sarpanch and Dabangs openly, four arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे