राजमुंदरीः 37 वर्षीय मां और 17 वर्षीय बेटी की चाकू घोंपकर हत्या?, पुलिस क्यों शिव कुमार को कर रही तलाश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2025 07:23 IST2025-03-25T07:23:13+5:302025-03-25T07:23:48+5:30

राजमुंदरी पूर्व के उप विभागीय पुलिस अधिकारी बी विद्या ने बताया कि दोनों मां-बेटी को राजमुंदरी ग्रामीण क्षेत्र के हुकुमपेट के डी-ब्लॉक में आवास पर खून से लथपथ पाया। मां की पहचान मोहम्मद सलमा के रूप में हुई है।

Rajahmundry 37-year-old mother and 17-year-old daughter stabbed to death? Why is the police searching for P. Shiv Kumar | राजमुंदरीः 37 वर्षीय मां और 17 वर्षीय बेटी की चाकू घोंपकर हत्या?, पुलिस क्यों शिव कुमार को कर रही तलाश

file photo

Highlightsपुलिस ने बताया कि कुमार (20) मां और बेटी के साथ रह रहा था।नाबालिग लड़की के साथ संबंध था। हत्या में रसोई के चाकू का इस्तेमाल किया गया है। 

राजमुंदरीः आंध्र प्रदेश के राजमुदंरी के बोम्मुरु में 37 वर्षीय महिला और उसकी 17 वर्षीय बेटी की कथित रूप से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। राजमुंदरी पूर्व के उप विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बी विद्या ने बताया कि दोनों मां-बेटी को राजमुंदरी ग्रामीण क्षेत्र के हुकुमपेट के डी-ब्लॉक में उनके आवास पर खून से लथपथ पाया। विद्या ने बताया, ‘‘मां की पहचान मोहम्मद सलमा के रूप में हुई है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस अपराध के सिलसिले में पी. शिव कुमार की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि कुमार (20) मां और बेटी के साथ रह रहा था और माना जा रहा है कि उसका नाबालिग लड़की के साथ संबंध था। पुलिस ने बताया कि कुमार, सलमा और नाबालिग लड़की पिछले चार दिनों से एक साथ थे, जबकि सलमा का भाई भी रविवार रात एक बजे तक उनके साथ था। हालांकि, जब सलमा का भाई मीट की दुकान से काम से लौटा, तो उसने उन्हें मृत पाया और तुरंत पुलिस को बुलाया। हत्या में रसोई के चाकू का इस्तेमाल किया गया है। 

उत्तर प्रदेश: बलिया में पेड़ से लटका मिला युवती का शव

बलिया (उप्र), 24 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया में एक गांव के पास 20 वर्षीय युवती का शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। शव रविवार को नगरा थाना क्षेत्र के सरायं गुलाब राय गांव में मिला।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि युवती के पिता धर्मराज चौहान की ओर से मिली शिकायत के आधार पर रविवार देर रात प्राथमिकी दर्ज की गई। युवती की पहचान पूजा चौहान के रूप में हुई है। सिंह ने कहा कि हत्या और सबूत नष्ट करने से संबंधित भारतीय न्याय सहिंता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि पिता को संदेह है कि उनकी बेटी की हत्या जमीन विवाद के कारण की गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं। सिंह के मुताबिक पूजा के माता-पिता दो दिन पहले उसे घर में अकेला छोड़कर लखनऊ के संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान चले गए थे। रविवार शाम पिता के लौटने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी।

Web Title: Rajahmundry 37-year-old mother and 17-year-old daughter stabbed to death? Why is the police searching for P. Shiv Kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे