आठ साल की बच्ची का अपहरण कर किया दुष्कर्म, गला घोंटकर हत्या, पुलिस ने 14 वर्षीय बालक को पकड़ा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2022 18:45 IST2022-12-15T18:44:45+5:302022-12-15T18:45:22+5:30
रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत अग्रवाल ने बताया, "शहर के विधानसभा थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय बालिका के अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस ने 14 वर्षीय एक बालक को पकड़ा है।''

13 दिसंबर को सड्डू इलाके में एक खाली जमीन से बालिका का शव बरामद किया गया था।
रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आठ साल की एक बच्ची का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक नाबालिग को पकड़ा।
पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रशांत अग्रवाल ने बताया, "शहर के विधानसभा थाना क्षेत्र में आठ वर्षीय बालिका के अपहरण, बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस ने 14 वर्षीय एक बालक को पकड़ा है।''
अग्रवाल ने बताया कि इस महीने की सात तारीख को शहर के सड्डू इलाके से बालिका अचानक लापता हो गई थी जिसके बाद उसके परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 13 दिसंबर को सड्डू इलाके में एक खाली जमीन से बालिका का शव बरामद किया गया था।
उनके अनुसार जब बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तब पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है तथा उसके साथ बलात्कार भी किया गया है। अग्रवाल ने बताया कि जिस जगह से बालिका का शव बरामद किया गया था, वहां लगे सीसीटीवी कैमरों से जुटाए गए फुटेज के विश्लेषण के दौरान पुलिस उसी क्षेत्र में रहने वाले एक बालक पर संदेह हुआ।
उनका कहना है कि जब पुलिस ने बालक से पूछताछ की तब उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बालिका के अपहरण, हत्या और बलात्कार के मामले में बालक को पकड़ा है और वह मामले की जांच कर रही है।