फरीदाबाद के होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाशः 14 लड़कियों सहित 34 गिरफ्तार, गैंगेस्टर विकास दुबे इसी होटल में घात लगाकर ठहरा था

By अनिल शर्मा | Published: February 10, 2022 06:58 AM2022-02-10T06:58:52+5:302022-02-10T07:09:38+5:30

जिला पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को जिले में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर एक होटल से 14 लड़कियों और होटल मालिक सहित कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया है।

racket busted in Faridabad 34 people including 14 girls arrested | फरीदाबाद के होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाशः 14 लड़कियों सहित 34 गिरफ्तार, गैंगेस्टर विकास दुबे इसी होटल में घात लगाकर ठहरा था

फरीदाबाद के होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाशः 14 लड़कियों सहित 34 गिरफ्तार, गैंगेस्टर विकास दुबे इसी होटल में घात लगाकर ठहरा था

Highlights फरीदाबाद के एक होटल से 14 लड़कियों सहित 34 गिरफ्तार हुए हैंगैंगेस्टर विकास दुबे इसी होटल में घात लगाकर ठहरा हुआ थाक्राइम ब्रांच ने छापेमारी के लिए दो टीमों का गठन किया था

फरीदाबादः  जिला पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को जिले में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर एक होटल से 14 लड़कियों और होटल मालिक सहित कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। अपराध शाखा के प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करतार, सुनील, अतुल, विपिन, रिकी, सुरेंद्र, पंकज, धीरज, शुभम, विनय, देवेंद्र, मोहित, फरजान, नदीम, आकिब, राहुल, रजत, रोहित, माफिजा उर्फ सुम्मी, अंजलि, रूपा, असुरा, मुस्कान, अंजली, किरण, नेहा, पूजा, पलक, रविता सुशीला, कुमकुम, काव्या, एजेंट संदीप उर्फ मोनू तथा होटल मालिक नरेंद्र आदि के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया, ‘‘एजेंट मोनू टैक्सी ड्राइवर का काम करता है। वह लड़कियों के संपर्क में रहता था और उन्हें लाने-लेजाने का काम करता था।’’ पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसीपी संदीप मोर के नेतृत्व में अपराध शाखा की टीम ने होटल पर छापा मारकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

पुलिस ने कहा कि यह वही होटल था जहां गैंगस्टर विकास दुबे उत्तर प्रदेश में घात लगाकर एक रात रुके थे, जिसमें जुलाई 2020 में आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। पुलिस उपायुक्त (अपराध) नरेंद्र कादियान ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि महिलाओं का एक समूह इलाके में देह व्यापार का धंधा चला रहा है और ग्राहकों से गुहार लगा रहा है। होटल में छापेमारी करने के लिए क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की दो टीमों का गठन किया गया था।

कादियान ने कहा, “हमने अपराध शाखा के अधिकारियों को होटल भेजा था, जो ग्राहकों के रूप में ठगा करते थे। बाहर एक टीम तैनात थी। अंदर गए अधिकारियों के समूह ने टीम को बाहर इशारा किया, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और महिलाओं सहित सभी संदिग्धों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।”

Web Title: racket busted in Faridabad 34 people including 14 girls arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे