फरीदकोट, 17 जुलाई: पंजाब के फरीदकोट में एक पुलिस वाले पर ही रेप का आरोप लगा है। इस मामले में पंजाब के सुरक्षा व्यवस्था की पोल कर रख दी है। इस मामले के बाद पुलिस प्रशासन पर एक सवालिया निशान लग गया है। एक पुलिसकर्मी पर महिला ने आरोप लगाया है कि नशे में धुत इस पुलिसवाले ने उनके साथ बलात्कार करने की कोशिश की।
महिला ने जैसे ही पुलिस वाले पर आरोप लगाया, सिपाही को लोगों ने पकड़ लिया। खबरों के मुताबिक नशे में धुत सिपाही द्वारा महिला से बलात्कार की कोशिश के बाद उसे गांववालों ने पकड़ लिया और एक पेड़ से बांध दिया।
बिहारः महादलित महिला को फुसलाकर जंगल ले गए तीन युवक, बारी-बारी किया गैंगरेप
पेड़ से बांधकर गुस्साए गांव वालों ने और महिलाओं ने मिलकर पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई की। पुलिस वालों को लोगों ने इतना पीटा की, इसकी हालत अधमरी जैसे हो गई।
कोटकापुरा थाने के एसएचओ के मुख्तार सिंह के मुताबिक, 'हमें फोन करके बताया गया कि एक गांव में लोगों ने पुलिसकर्मी को बांधा है और उनको मारा-पीटा भी गया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम भेजकर उसे सिपाही को छुड़ाया गया। तब-तक पुलिस वाले की गांव वाले पिटाई ही कर रहे थे। कोटकापुरा थाने के एसएचओ के मुख्तार सिंह ने कहा है कि इस घटना कि फिलहाल जांच जारी है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!