बॉयफ्रेंड से बात करने से रोकने पर बेटी ने मां के साथ मिलकर कराई डैडी की हत्या

By स्वाति सिंह | Updated: July 23, 2018 09:31 IST2018-07-23T09:31:33+5:302018-07-23T09:31:33+5:30

पिछले शुक्रवार को रेलवे हेल्पर टेक्नीशियन कुलदीप सिंह की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

Punjab: daughter conspired to kill his father, her boyfriend mother arrested in ludhiana | बॉयफ्रेंड से बात करने से रोकने पर बेटी ने मां के साथ मिलकर कराई डैडी की हत्या

बॉयफ्रेंड से बात करने से रोकने पर बेटी ने मां के साथ मिलकर कराई डैडी की हत्या

लुधियाना, 23 जुलाई: पंजाब के लुधियाना से चौकानें वाली खबर सामने आई है। एक पिता ने अपनी बेटी को डांटने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल, यह मामला पंजाब के लुधियाना का है। यहां के निवासी और रेलवे कर्मचारी कुलदीप सिंह की बीते शुक्रवार को हत्या की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी उनकी पत्नी, बेटी और बेटी के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले शुक्रवार को रेलवे हेल्पर टेक्नीशियन कुलदीप सिंह की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शुरूआती रिपोर्ट के मुतबिक यह हत्या लूटपाट के मकसद से की जाने वाली लग रही थी। 

लेकिन जब पुलिस ने मामले की तह तक जाके जांच की तो मामला कुछ और ही था। पुलिस को जब घरवालों पर शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ करणी शुरू कर दी। इसके बाद ही पुलिस ने कुलदीप की बेटी सुगंधा, पत्नी गीता और बेटी के बॉयफ्रेंड तरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: झारखंडः पांच युवतियों से गैंगरेप का मास्टरमाइंड जॉन जुनास गिरफ्तार, पूछताछ में हुए अहम खुलासे

पुलिस के मुताबिक मृतक की बेटी ने बताया कि उसने ही बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पिता की सुपारी दी थी। उसने यह भी बताया कि लगभग 3 महीने पहले उसके पिता ने बॉयफ्रेंड से फोन पर बात करते हुए सुन लिया था। तब उन्होंने अपनी बेटी को समझाया था कि वह उससे बात करना छोड़ दे। लेकिन जब फिर भी सुगंधा नहीं मानी तो उन्होंने इसका फोन तोड़ दिया। जिसके बाद से सुगंधा ने अपने पिता को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: नाबालिग से 6 महीने तक लगातार करता रहा दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार

पहले यौन शोषण का झूठा इल्जाम लगाकर मां को भी अपनी तरफ कर लिया। इसके बाद बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पिता की हत्या के लिए सुपारी दे दी। बदमाशों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को लूट की शक्ल देने की कोशिश की थी। लेकिन बाद में पुलिस ने आखिरकार हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि हत्या करने वाले बदमाश अभी भी फरार हैं। पुलिस की तलाश जारी है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Punjab: daughter conspired to kill his father, her boyfriend mother arrested in ludhiana

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे