PUNE Rain Live: सड़क किनारे ठेले पर अंडे बनाकर गुजारा!, भारी बारिश में ठेला डूबा, हटाने की कोशिश कर रहे तीन की करंट लगने से मौत
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 25, 2024 15:38 IST2024-07-25T12:11:32+5:302024-07-25T15:38:28+5:30
PUNE Rain Live: भारी बारिश के कारण जब उनका ठेला पानी में डूब गया। मौके पर पहुंचे और सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश करने लगे। तीनों को करंट लग गया।

file photo
PUNE Rain Live: महाराष्ट्र के पुणे में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच बृहस्पतिवार को वर्षाजनित घटनाओं में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। बारिश से शहर के निचले इलाकों में कई घर और कई आवासीय सोसाइटी में पानी भर गया जिसके बाद लोगों को वहां से निकाला जा रहा है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पुणे जिले के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जिले के अधिकतर इलाकों के स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित किया गया है।
पुणे शहर और वेल्हा, मुलशी, भोर तालुका समेत जिलों के अन्य हिस्सों और खडकवासला के साथ कई बांधों के जलग्रहण क्षेत्रों में बुधवार रात से लगातार बारिश हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि शहर में सिंहगढ़ रोड, बावधन, बानेर और डेक्कन जिमखाना जैसे निचले इलाकों में स्थित आवासीय परिसरों में पानी भर गया और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए पुणे नगर निगम (पीएमसी) के अग्निशमन विभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुणे के जिलाधिकारी सुहास दिवासे ने बताया कि खडकवासला बांध के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए जलाशय से पानी छोड़ दिया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘खडकवासला बांध के जलग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश होने के कारण 35 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है...। पानी छोड़ने से मुथा नदी के किनारे कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया है।’’ अधिकारियों ने बताया कि पुणे में बारिश से संबंधित घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई।
जिले के अधिकारियों ने बताया कि डेक्कन इलाके में तीन लोगों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। भारी बारिश के बीच वह अपने डूबे ठेले को निकालने का प्रयास कर रहे थे। पौड़ पुलिस थाने के निरीक्षक मनोज यादव ने बताया, ‘‘मुल्शी तहसील के तहमिनी घाट में एक भोजनालय पर भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।’’
पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में लवासा क्षेत्र में भूस्खलन के बाद एक बंगले में तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने कहा, "एहतियाती उपाय के तौर पर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठों और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को बाढ़ की आशंका वाले निचले इलाकों में तैनात किया गया है।" उपमुख्यमंत्री और पुणे के संरक्षक मंत्री अजित पवार ने बारिश की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को नागरिकों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मंगलुरु में बारिश से दीवार ढही, एक किशोर की मौत
मंगलुरु के जोकट्टे में भारी बारिश से एक मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर 17 वर्षीय लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। घटना बुधवार रात की है। मृतक की पहचान मुल्की कस्बे के शैलेश के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार भारी बारिश के कारण दीवार ढह गई। किशोर को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।